विनीता रावत ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, कहा यह फैसला सनातन धर्म के हक में है..
उत्तरकाशी: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बीते दिन तीर्थ पुरोहितों के हित में देवस्थानम बोर्ड रद्द किया गया है। देवस्थानम बोर्ड रद्द किए जाने के उपरांत विकासखण्ड भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत ने ब्लॉक की तरफ से समस्त पंचायत प्रतिनिधियों, जनप्रतिनिधियों, गंगोत्री क्षेत्र के तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा की यह सिर्फ तीर्थ पुरोहितों या पंडा समाज की ही भावना नहीं बल्कि समस्त जनमानस की भावना थी, जिसे रद्द कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सनातन धर्म के हक में फैसला लिया है। जिसके लिए समस्त चारधाम से जुड़े जनमानस आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: क्या उत्तराखंड टीईटी परीक्षा में भी लगी सेंध? यहां भी शामिल हुए थे क्या सॉल्वर..
विकासखण्ड भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत ने आगे कहा कि वक़्त वक़्त पर मेरे द्वारा भी कई बार लिखित रूप से देवस्थानम बोर्ड रद्द करने के लिए पत्र दिया गया था और मुझे पुरा विश्वास था कि आने वाले समय में सरकार यह ऐतिहासिक फैसला जरूर लेगी। जिसमें तीर्थ पुरोहितों व पंडा समाज के लिए जो मेरे द्वारा कई बार लिखित रूप से दिया गया और पुरोहित की भी मांग है कि जो हमारी पुरानी हक हकूबी के तहत भूमि है उसे सटलमेन्ट किया जाए और निश्चित सरकार जल्द ही इसे भी पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: प्रशासनिक फेरबदल, कई IAS PCS अफसरों के कार्यभार में हुआ बदलाव। देखें लिस्ट..