भगवान बद्री-केदार के दर्शन करने धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद..
Vice President Jagdeep Dhankhar reached Dham : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। उपराष्ट्रपति आज शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम और भगवान बद्रीविशाल के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। जीटीसी हेलीपैड पहुंचने पर उपराष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के यहां पहुंचते ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत किया.
उपराष्ट्रपति आज सुबह करीब 9:15 बजे वायु सेना के हेलीकॉप्टर से वीआईपी हैलीपेड़ पर पहुंचे. जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह, जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया.
देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की | Vice President Jagdeep Dhankhar reached Dham
वहीं केदारनाथ मंदिर पहुंचते ही मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रूद्राक्ष की माला पहना कर उनका स्वागत किया. साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र बाघंबर ओढ़ा कर उनका सम्मान किया. जिसके बाद उन्होंने मंदिर में प्रवेश कर पत्नी के साथ बाबा केदारनाथ का रूद्राभिषेक व जलाभिषेक कर विशेष पूजा-अर्चना की और देश के उत्थान एवं जन कल्याण की कामना की. उपराष्ट्रपति ने करीब 30 मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना की बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किये.
ये भी पढिए : Uttarakhand Nikay Chunav: उत्तराखंड में इस साल नहीं हो पाएंगे निकाय चुनाव, जानिए वजह..
मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का किया अभिवादन | Vice President Jagdeep Dhankhar reached Dham
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है. यहां के व्यंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाला है. उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का अभिवादन किया. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की.
भगवान बद्रीविशाल के दर्शन और पूजा अर्चना के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ देहरादून के लिए रवाना हो गए. उनके दौरे को लेकर बदरीनाथ मंदिर परिसर करीब तीन घंटे तक जीरो जोन में तब्दील किया गया. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से साकेत तिराहे से मंदिर परिसर तक पुलिस तैनात रही.
ये भी पढिए : उत्तराखंड में लागू होगी एनसीईआरटी समिति की सिफारिश, जानें क्या पढ़ेंगे बच्चे और क्या बदलेगा..