यातायात नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक, SDM और RTO ने पढ़ाया नियमों का पाठ..

0
Police have come out with new traffic rules

यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाने के लिए बादशाहीथौल और चंबा में एसडीएम और आरटीओ ने लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा कि स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट के वाहन न चलाए।

सड़क किनारे के 80 अवैध होर्डिंगों को हटाया | awareness to follow traffic rules

इस दौरान प्रशासन की टीम ने चंबा और बादशाहीथौल में सड़क किनारे जगह-जगह लगे करीब 80 अवैध होर्डिंगों को पालिका की मदद से हटाया। बृहस्पतिवार को बादशाहीथौल और चंबा में एसडीएम संदीप कुमार और एआरटीओ सतेंद्र राज ने लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। कहा कि स्वयं और परिवार की सुरक्षा के लिए बिना हेलमेट के वाहन न चलाए।

हेलमेट व्यक्ति की जान बचा सकता है। प्रशासन निरंतर हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक कर रहा है। इसके बाद चालान किया जाएगा। इसके बाद अवैध होर्डिंग हटाए गए और चंबा और नई टिहरी पालिका क्षेत्र में अवैध होर्डिंग, बैनर लगाने वालों को नोटिस जारी करने के लिए संबंधित पालिका को भी निर्देश दिए गए।

ये भी पढिए : Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में गिरने लगा पारा, बढ़ी ठंड। नवंबर में ऐसा होगा हाल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X