मार्च तक कबाड़ में चले जाएंगे राज्य के 15 साल से अधिक पुराने वाहन..

0
Vehicles older than 15 years will be scrapped

Vehicles older than 15 years will be scrapped : राज्य के सरकारी विभागों, स्थानीय निकायों, प्रतिष्ठानों, उपक्रमों के 15 साल से अधिक पुराने सभी 6,200 वाहन मार्च अंत तक कबाड़ में चले जाएंगे। बता दे इन वाहनों की न तो नीलामी होगी और न ही इनके रजिस्ट्रेशन की अवधि बढ़ाई जाएगी। साथ ही इसके लिए प्रदेश में स्क्रैप सेंटर बनाए गए हैं।

वहीं सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी के अनुसार, प्रदेश में जारी स्क्रैप नीति के तहत 15 वर्ष या अधिक पुराने वाहनों को स्क्रैप में भेजने के लिए समय सारिणी बनाई गई थी। इसके मुताबिक, पिछले साल नवंबर तक 1,200 वाहन स्क्रैप में भेजे गए।

ये भी पढिए : सीएम धामी 21 फरवरी को 10 साहित्यकारों को साहित्य गौरव सम्मान से करेंगे सम्मानित..

फरवरी और मार्च में बाकी 2,500 वाहन भी स्क्रैप हो जाएंगें | Vehicles older than 15 years will be scrapped

दिसंबर से जनवरी तक 2,500 वाहन स्क्रैप किए गए। अब फरवरी और मार्च में बाकी 2,500 वाहन भी स्क्रैप हो जाएंगे। इस तरह 6,200 सरकारी वाहन कबाड़ बन जाएंगे। सभी विभागों को स्पष्ट किया गया कि वे केंद्र सरकार के एमएसटीसी के ई-ऑक्शन पोर्टल से वाहनों की स्क्रैपिंग कराएं।

सभी विभागों को दिए गए ये निर्देश। Vehicles older than 15 years will be scrapped

सभी विभागों को ये भी निर्देश दिए गए कि वे स्क्रैप किए गए वाहनों का निक्षेप प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट) की कॉपी स्क्रैप वाहनों की सूची के साथ परिवहन आयुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं। इन वाहनों का पूरा विवरण माहवार शासन को भी भेजा जाना जरूरी है।

पुराने सरकारी वाहनों को कबाड़ बनाने की प्रक्रिया तो चल रही, लेकिन इनके बदले नए वाहन खरीद में जान नजर नहीं आ रही। इसके पीछे मुख्य वजह ये है कि विभागों के पास इतना बजट नहीं है। वित्त से उन्हें अनुमति भी आसानी से नहीं मिल रही है। नतीजतन विभागों के अफसर अब टैक्सी सेवा के भरोसे काम कर रहे हैं।

ये भी पढिए : देहरादून: किसानों ने निरंजनपुर मंडी में बकाया भुगतान की मांग को लेकर की तालाबंदी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X