उत्तराखंडः महंगाई का डंक, जनता पस्त। बारिश के बाद बढ़े सब्जियों के दाम.. पढ़ें-रेट लिस्ट..
Vegetable Price Hike: उत्तराखंड में मानसून की पहली बारिश का असर सब्जियों के दामों पर भी पड़ा है। प्रदेश के सभी शहरों में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। बारिश के बाद से टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं, अदरक के दाम में तो रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। लगातार बढ़ रही महंगाई का सबसे बड़ा असर गरीब व सामान्य परिवारों पर पड़ रहा है। यही नहीं, कई सब्जियों के दामों में अभी और अधिक उछाल देखने को मिल सकता है। सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे मैदानी क्षेत्रों में वर्षा बताई जा रही है। बता दें कि बरसात में किसान टमाटर नहीं तोड़ते हैं। प्रदेश में कई जगहों पहुंचने वाली टमाटर की खेप कम पंहुच रही है। साथ ही बारिश से टमाटर की खेती खराब भी हुई है। जिसके कारण इस समय टमाटर के दाम उछल पर हैं। अन्य सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है। बरसात के बाद दामों में कमी आएगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 4200 से अधिक शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर, ज्यादातर संतुष्ट, कई नाराज। जानिए तबादले की वजह
गढ़वाल में सब्जियों के दाम
सब्जियां अब पहले
टमाटर- 100-120 20से 30
अदरक- 280-300 240
करेला- 40 25-30
खीरा- 40 30- 35
लौकी- 40 20-25
बीन्स- 50 40
भिंडी- 30 से 40 35
बैंगन- 30 से 40
यह भी पढ़ेंः धामी सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें, हाईकोर्ट ने इस मामले में दिखाई सख्ती। दिया यह आदेश..
कुमाऊं में सब्जियों के दाम
सब्जियां – पहले – वर्तमान दाम (किलो में)
टमाटर – 10 से 20 100
आलू पहाड़ी – 15 – 20
प्याज – 10 से 15 20
बीन – 30 – 60
शिमला मिर्च – 20 – 40
लौकी – 10 – 20
खीरा – 10 – 30
अदरक – 80 – 200
लहसुन – 80 – 100-120
यह भी पढ़ेंः चेतावनीः 7 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट। नदी-नाले उफान पर, बढ़ा भूस्खलन का खतरा..
पाव भर खरीद रहे सब्जी
सब्जियों के बढ़ रहे दाम का असर नागरिकों की थालियों में दिखने लगा है। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि महंगाई के कारण अधिकांश ग्राहक पाव भर सब्जी ही खरीद रहे हैं। महंगी सब्जियों से लोगों को कब राहत मिलेगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। इधर, गृहणियों ने सब्जियों के दाम बढ़ने पर थाली में सब्जी की मात्रा में कटौती करनी शुरू कर दी है। अधिकांश गृहणियां टमाटर खरीदने के बजाय टोमेटो प्यूरी से काम चलाने लगी हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहली तिमाही में बजट खर्च में फिसड्डी साबित हुए ये विभाग, बेहद सुस्त रफ्तार..