आज रचा गया इतिहास। दून से दिल्‍ली को चली वंदे भारत ट्रेन, पढ़ें किराया-टाइम-स्‍टॉपेज। कई ट्रेनों का समय बदला..

0
Vande Bharat Train. Hillvani News

Vande Bharat Train. Hillvani News

देहरादून से नई दिल्ली के बीच सफर को सुरक्षित, आरामदायक व कम समय में सफर के लिए सेमी हाइ स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन आज यानी सोमवार से शुरु हो गया। सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। इस बीच ट्रेन के महज पांच स्टाप हैं। यह ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल तक का सफर तय करेगी। यह अभी तक सबसे कम समय लेने वाली पहली ट्रेन है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 6 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का आरेंज अलर्ट, सतर्क रहने की सलाह…

बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी
देहरादून रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि वंदे भारत के संचालन की तैयारियां पूरी हो गई थीं। आज सोमवार सुबह सात बजे ट्रेन देहरादून से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी। इसकी तेज रफ्तार व आरामदायक सफर यात्रियों को खूब भा रहा है। यही कारण है कि ट्रेन अभी से पैक होकर चल रही है। दून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन है। वंदे भारत ट्रेन में चेयर कार यानी कुर्सी यान और एग्जीक्यूटिव चेयर कार कोच हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः यहां घूमने आए थे चार दोस्त, नहाते समय एक की गंगा में डूबने से मौत। मची चीख-पुकार..

वंदे भारत के चलते कई ट्रेनों के समय में बदलाव
सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। ऐसे में रेलवे ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा, ट्रेनों का समय देख कर ही स्टेशन पहुंचे। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि नई दिल्ली जनशताब्दी पहले रात 9 बजकर 15 मिनट पर देहरादून पहुंचती थी, अब यह 9 बजकर 10 मिनट पर देहरादून पहुंचेगी। ऐसे ही उपासना के समय में भी बदलाव किया गया है। रात 10 बजकर 05 मिनट पर चलने वाली यह ट्रेन अब 9 बजकर 45 मिनट पर दून से रवाना होगी। मसूरी एक्सप्रेस पहले 9 :25 बजे चलती थी अब यह 9:20 बजे चलेगी।

यह भी पढ़ेंः दुखदः फोटो खींचते समय खाई में गिरा रुद्रप्रयाग का युवक, मौके पर हुई मौत..

देहरादून से आनंद विहार तक स्टेशनवार किराया
स्टेशन, दूरी, एक्जीक्यूटिव क्लास, चेयर कार
देहरादून से हरिद्वार, 52, 955, 540
रुड़की तक, 93, 980, 550
सहारनपुर तक, 128, 1090, 600
मुजफ्फरनगर तक, 186, 1300, 705
मेरठ सिटी तक, 242, 1495, 805
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल, 302, 1695, 900

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ब्लैकमेलिंग के आरोप में 2 पत्रकार सहित फर्जी ग्राम प्रधान को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

वंदे भारत एक्सप्रेस की समयसारिणी
स्टेशन, आगमन, प्रस्थान
देहरादून, — -, 7:00
हरिद्वार, 8:04, 8:08
रुड़की, 8:49, 8:51
सहारनपुर, 9:27, 9:32
मुजफ्फरनगर, 10:07, 10:09
मेरठ, 10:37, 10:39
आनंद विहार, 11:45, — –

यह भी पढ़ेंः जागेश्वर और बदरीनाथ धाम पहुंचकर भक्ति में लीन दिखे अक्षय कुमार..

स्टेशन, आगमन, प्रस्थान
आनंद विहार, — -, 17:50
मेरठ, 18:38, 18:40
मुजफ्फरनगर, 19:08, 19:10
सहारनपुर, 19:55, 20:00
रुड़की, 20:31, 20:33
हरिद्वार, 21:15, 21:19
देहरादून, 22:35, — —

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सभी जिलों में खुलेंगे ड्रोन स्कूल, प्रदेश में बन रही नई ड्रोन नीति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X