Uttarkashi Tunnel Collapse: रेस्क्यू का छठा दिन… मजदूरों का सब्र अब जवाब दे रहा, उठे नाकामी पर सवाल..

0
Uttarkashi Accident. hillvani News

Uttarkashi Accident. hillvani News

Uttarkashi Tunnel Collapse: पिछले पांच दिनों से सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों का सब्र अब जवाब दे रहा है। वह बोल रहे हैं कि हमें कब बाहर निकालोगे। सिलक्यारा की सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को बचाने के लिए सरकार ने प्लान दर प्लान बना लिए लेकिन पांचवें दिन तक भी मजदूर बाहर की आबोहवा में चैन की सांस नहीं ले पाए। ऑपरेशन सिलक्यारा को लेकर अब न केवल परिजन बल्कि विपक्ष ने भी सवाल उठाए हैं। विपक्ष का आरोप है कि इस पूरे मामले में बड़ी लापरवाही बरती गई।

यह भी पढ़ेंः 6 महीने ही नहीं वर्षभर होती हैं चारों धामों की पूजा अर्चना…….शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

ये थे सरकार के प्लान-ए-बी-सी। Uttarkashi Tunnel Collapse
प्लान-A
योजना: जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जाएगा। सुरंग खुल जाएगी और मजदूर बाहर आ जाएंगे।
क्या हुआ: मलबा हटाते वक्त ऊपर से ताजा मलबा गिरने लगा। कोशिश नाकाम हुई।
नतीजा: यह योजना विफल हो गई। मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका।

यह भी पढ़ेंः Vatsalya Yojana: लाभार्थियों के खातों में पहुंची सहायता राशि, बाल विकास मंत्री ने किया डिजिटल हस्तांतरण..

प्लान-B
योजना: ड्रिल मशीन ऑगर से ड्रिल करने के बाद मलबे के बीच से स्टील के पाइप डाले जाएंगे। इन पाइप के माध्यम से मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा।
क्या हुआ: ड्रिल मशीन केवल दो मीटर तक ही ड्रिल करने में सक्षम थी। बीच में भारी चट्टान आने के बाद मशीन रुक गई। पाइप डालना संभव नहीं हो पाया।
नतीजा: भारी भरकम पाइप टनल के बाहर रखे रह गए। मजदूरों को निकालना संभव नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ेंः भानियावाला से ऋषिकेश तक बनेगा फोर और सिक्स लेन, टेंडर जारी। छह माह में निर्माण होगा शुरू..

प्लान-C
योजना: अमेरिकन ड्रिल मशीन लगाकर मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा। इसके पुर्जे तीन हरक्यूलिस विमानों से मंगाकर बृहस्पतिवार से मशीन ने काम तो शुरू कर दिया। अभी तक करीब 70 मीटर बंद टनल में से 12 मीटर तक ही ड्रिल हुई है।
क्या होगा: खुद मशीन से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि अभी दो से तीन दिन और लगेंगे। अगर बीच में कोई बड़ी रुकावट न आई।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Crime: पति ही निकला पत्नी का कातिल, चुनरी से गला घोंट की हत्या..

ये भी है योजना। Uttarkashi Tunnel Collapse
पाइप रूफ अंब्रैला तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके तहत स्टील पाइप को सरियों से कवर करते हुए टनल के भीतर ड्रिल से पहुंचाया जाता है। यह अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित तकनीकी मानी जाती है। हालांकि इसे पूरा करने के लिए भी पांच से छह दिन का समय लगता है।

यह भी पढ़ेंः श्रीनगर उपजिला चिकित्सालय बनेगा हाइटेक, ब्लड सेपरेशन यूनिट का होगा निर्माण..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X