Uttarakhand Youth Festival : 4 दिवसीय उत्तराखंड युवा महोत्सव का आयोजन, सीएम धामी ने किया शुभारंभ..
Uttarakhand Youth Festival : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार शाम देहरादून परेड ग्राउंड में उत्तराखंड युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर विभागीय मंत्री रेखा आर्य सहित क्षेत्रीय विधायक खजान दास भी मौजूद रहे। उत्तराखंड युवा महोत्सव का शुभारंभ के मौके पर सीएम धामी ने कहा यह युवा महोत्सव युवाओं के लिए कारगर साबित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने हर विकासखंड में एक एक यूथ सेल बनाये जाने की घोषणा की।
यो भी पढिए : हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा-टिहरी झील में होटल लाइसेंस समाप्त होने के बावजूद कैसे संचालित हो रहे ?
युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों पर चलना चाहिए – सीएम धामी | Uttarakhand Youth Festival
साथ ही सीएम धामी ने सभी युवाओं को विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की बात कही। सीएम धामी ने कहा हमें स्वामी जी के दिखाए मार्ग और उनके आदर्शों को अपने जीवन मे आत्मसात करने की जरूरत है। जिससे हम एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। वहीं इस मौके आप विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा युवा महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मंच देता है।
यो भी पढिए : उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला.. कृषि और उद्यान भूमि खरीद पर लगी रोक, आदेश जारी
कहानी लेखन, सामूहिक लोकनृत्य, लोकगीत प्रतियोगिता आयोजन किया जायेगा | Uttarakhand Youth Festival
खेल मंत्री ने कहा युवाओं को स्वामी विवेकानंद के दिखाए गए मार्ग और उनके आदर्शों पर चलने कि जरुरत है।
4 दिवसीय उत्तराखंड युवा महोत्सव में सभी जनपदों की टीमों और ओपन एन्ट्री की टीमों के प्रतिभागियों के बीच सामूहिक लोकनृत्य, कहानी लेखन, सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे स्थानीय नागरिकों के मनोरंजन के लिए रस्सा-कसी एवं अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन परेड ग्राउण्ड में किया जा रहा है।
यो भी पढिए : Uttarakhand: यहां 66 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा सिग्नेचर ब्रिज..