Uttarakhand Weather: कहीं लू का ऑरेंज अलर्ट तो कहीं बारिश की संभावना..

Meteorological Department issued forecast. Hillvani News
उत्तराखंड में फिलहाल गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। मैदानी जिलों के साथ ही पर्वतीय इलाकों में भी गर्म हवाएं खूब परेशान करेंगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से गर्म हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, टिहरी और अल्मोड़ा के कुछ इलाकों में गर्म हवाओं का ऑरेंज अलर्ट है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Garden Scam: CBI ने 3 मुकदमों में खोली करोड़ों के घोटाले की परतें, बैंक खातों में ली गई रिश्वत..
पर्वतीय जिलों की कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। अन्य जिलों में भी भीषण गर्मी होने के साथ ही रात को भी गर्म हवाएं परेशान करेंगी। शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बदले पैटर्न और जलवायु परिवर्तन के कारण प्री मानसून की बारिश में कमी आई है।
यह भी पढ़ेंः Rudraprayag Accident Update: उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा… एक झपकी ने ले ली 14 की जान..
देहरादून में तो गर्मी का हाल ऐसा है कि सुबह 9:30 बजे ही तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है। सुबह से ही लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। शनिवार को देहरादून का तापमान 122 साल पुराने ऑल टाइम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। रविवार को भी लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग की ऊंचाई वाले स्थान पर गर्जन के साथ बारिश होने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः Agnipath Scheme: अग्निवीर योजना में बड़े बदलाव की तैयारी, भर्ती होने वाले लाखों युवाओं को मिलेगा तोहफा..