Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शुष्क रहेगा मौसम, कड़ाके की ठंड से मिलेगी राहत। जानिए पूरी डिटेल..
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा। फिलहाल बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं, जिस वजह से तापमान वृद्धि हो रही है। उत्तराखंड में दिसंबर का पहला सप्ताह लगभग सूखा ही बीत गया है। पहाड़ों में हुई बूंदाबांदी और बर्फबारी से तापमान में कुछ अंतर आया लेकिन दो दिनों से निकल रही चटख धूप ने तापमान फिर से बढ़ा दिया है। दिन के समय गर्मी का एहसास हो रहा है। नवंबर में भी उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना रहा जिसकी वजह से तापमान सामान्य से अधिक ही रहा और दिन के समय गर्मी महसूस की गई।
यह भी पढ़ेंः मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में आवास से संबंधित निवेशकों के साथ ली बैठक ..
दिसंबर की शुरुआत के साथ ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आंशिक बादल विकसित हुए लेकिन अपेक्षा के अनुरूप बारिश नहीं हुई। पर्वतीय क्षेत्रों में बूंदाबांदी और हिमपात के एक से दो दौर हुए जिससे तापमान में थोड़ा कमी आई। मौसम विभाग के अनुसार, दून में अगले दो दिन निवेशक सम्मेलन के दौरान आसमान साफ रहेगा। चटख धूप खिलने के साथ ही तापमान सामान्य या उससे अधिक रहने का अनुमान है। सुबह बेहद हल्का कोहरा छाने की भी संभावना है। गुरुवार को उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ रहा। देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। हालांकि सुबह-शाम ठिठुरन महसूस की जा रही है। अगले एक सप्ताह के भीतर सुबह-शाम ठंड में खासा इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में एंटीबायोटिक दवाओं के संवेदनशील पक्ष को विशेषज्ञों ने समझाया..
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में अगले दो दिन वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पहाड़ से लेकर मैदान तक चटख धूप खिल सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छा सकता है। खासकर हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर के मैदानी क्षेत्रों में उथला कोहरा छाने के आसार हैं। तापमान सामान्य से अधिक बना रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: हाईकोर्ट के राज्य सरकार को निर्देश.. सांसदों-विधायकों पर कितने आपराधिक मुकदमे, दो हफ्तों में जवाब तलब..