Uttarakhand Mool Niwas Swabhiman Maharally

Uttarakhand Mool Niwas Swabhiman Maharally : देहरादून, कोटद्वार, टिहरी और हल्द्वानी में उत्तराखंड मूल निवास स्वाभिमान महारैली करने के बाद अब 10 मार्च यानी शनिवार को श्रीनगर गढ़वाल में भी विशाल रैली आयोजित की जा रही है।

संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा प्रदेश की जनता ने कभी भी यूसीसी की मांग नहीं उठाई, बल्कि यहां की जनता काफी लंबे समय से सशक्त भू कानून और मूल निवास की मांग करती आ रही है। उन्होंने कहा प्रदेशवासियों की भावनाएं मूल निवास को लेकर हैं। इसी मांग को लेकर हजारों की संख्या में लोग रैली में जुट रहे हैं, क्योंकि राज्यवासी यह चाहते हैं कि प्रदेश में सशक्त भू कानून और मूल निवास लागू होना चाहिए।

ये भी पढिए : Uttarakhand Domicile and Land Law : उत्तराखंड मूल निवास और भू-कानून के लिए हर जिले एवं ब्लॉक में बनेगी संघर्ष समितियां..

लोकसभा चुनाव में भी मूल निवास और भू कानून की लड़ाई लड़ी जाएगी | Uttarakhand Mool Niwas Swabhiman Maharally

जिस दिन सरकार मूल निवास 1950 लागू करेगी, राज्य के हित के लिए मजबूत भू कानून बनाएगी, उस दिन जनता सरकार के फैसले का तहे दिल से स्वागत करेगी। उन्होंने समान नागरिक संहिता को जनता को गुमराह किए जाने का षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसका कोई लाभ नहीं मिलने जा रहा है।

संघर्ष समिति ने कहा लोकसभा चुनाव में भी मूल निवास और भू कानून की लड़ाई लड़ी जाएगी। लोकसभा चुनाव में जो प्रत्याशी होंगे उनसे समिति की टीम सशक्त भू कानून और मूल निवास को लेकर उनका पक्ष जानेगी। समिति की यह कोशिश रहेगी कि सत्ता पक्ष या फिर विपक्ष व अन्य दलों को इस मुद्दे पर लामबंद किया जाए। उन्होंने कहा 10 मार्च को श्रीनगर गढ़वाल में भी विशाल स्वाभिमान रैली आयोजित की जाएगी।

ये भी पढिए : Uttarakhand Bhu Kanoon : उत्तराखंड में सशक्त भू कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर लोगों का उमड़ा हुजूम..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X