उत्तराखंडः सुबह-सुबह बड़ा हादसा, दो युवक नदी में डूबे। तलाश में जुटी एसडीआरएफ..

0

उत्तराखंड से दुखःद खबर सामने आ रही है यहां रविवार को टिहरी जनपद के शिवपुरी के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान हादसा हुआ है जहां पर दिल्ली से आए पांच युवकों में से दो युवक गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन एवं, SDRF सर्च ऑपरेशन चल रही है अलबत्ता अभी भी दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल पाया है। उक्त सूचना मिलते ही SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुए। SDRF उत्तराखंड पुलिस की डीप डाइविंग टीम द्वारा जल पुलिस व स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर दोनों की सर्चिंग हेतु ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

यह भी पढ़ेंः घटना: नाबालिग के गर्भवती होने की घटना, मामले मे जांच शुरू…

जानकारी के अनुसार पांच दोस्त दिल्ली से रात्रि में क़रीब 2 बजे शिवपुरी पहुंचे थे, जिसमें से आकाश व संदीप सबमिट होटल से आगे नीचे गंगा किनारे नहाने लगे जिसमें दोनों पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। जिसमें दिल्ली के आकाश पुत्र इन्दरपाल, संदीप पुत्र गणेश, सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी कल्याण कैम्प दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डाल चंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली ऋषिकेश घूमने आए थे। सुबह सभी युवक शिवपुरी में गंगा में नहाने गए थे। इस दौरान आकाश (23) और संदीप (23) नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। इससे पहले युवक कुछ समझ पाते वह आंखों से ओझल हा गए। युवकों ने तुरंत एसडीआरएफ और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचते ही एसडीआरएफ ने युवकों की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ेंः कार्रवाई: दुष्कर्म मामले मे फरार चल रहे पूर्व भाजपा नेता के घर की हुई कुर्की…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X