12वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी, UKSSSC ने इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती के शुरू कर दिए आवेदन..
Uttarakhand Government jobs : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती के तहत 236 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं।12वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। (UKSSSC)आयोग ने पिछले सप्ताह समूह-ग भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, जिसके आवेदन अब शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभियर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चार जनवरी से आठ जनवरी के बीच आवेदन में त्रुटि सुधार का अवसर मिलेगा | Uttarakhand Government jobs
इसके तहत परिवहन आरक्षी के 118, आबकारी सिपाही के 100, उप आबकारी निरीक्षक के 14, पंतनगर विवि में हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-3 के दो, महिला कल्याण विभाग में हाउस कीपर के दो पदों पर भर्ती की जाएगी। 31 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। जिसके बाद चार जनवरी से आठ जनवरी के बीच आवेदन में त्रुटि सुधार का अवसर मिलेगा। इसके बाद आयोग ने लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि 31 जनवरी तय की है।
अभ्यर्थियों के लिए यह है आवेदन शुल्क | Uttarakhand Government jobs
जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत परिवहन आरक्षी के लिए आयु 18 से 30 वर्ष, आबकारी सिपाही के लिए 18 से 35 वर्ष, उप आबकारी निरीक्षक के लिए 21 से 42, हॉस्टल मैनेजर के लिए 18 से 42 वर्ष और हाउस कीपर के लिए 21 से 42 वर्ष आयु होनी चाहिए।
जनरल, OBC के लिए 300 रुपये, SC, ST , दिव्यांग और EWS अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। अनाथ अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है।
ये भी पढिए : Uttarakhand Basic Teacher Recruitment: उत्तराखंड बेसिक शिक्षक भर्ती को हरी झंडी, जानिए कब से शुरू होंगी भर्तियां