Uttarakhand Government Jobs : UKPSC ने दुग्ध पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए जारी किया विज्ञापन..

Uttarakhand Government Jobs : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में दुग्ध पर्यवेक्षक और गन्ना पर्यवेक्षक के 91 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए बृहस्पतिवार यानी 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तीन जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता। उन्होंने बताया कि भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट (UKPSC) पर देख सकते हैं।
ये भी पढिए : नौकरी का मौकाः UPNL ने इन पदों के लिए मांगे आवेदन, पढ़े पूरी जानकारी..
किसी तरह की समस्या आने पर आयोग को ई-मेल किया जा सकता है | Uttarakhand Government Jobs
अभी भर्ती के लिए 25 फरवरी को परीक्षा की संभावित तिथि तय की गई है। ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की समस्या आने पर आयोग को ukpschelpline@gmail.com पर ई-मेल किया जा सकता है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे विज्ञापन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करें।
आवेदन की अंतिम तिथि के बाद इसमें त्रुटि सुधार का मौका भी दिया जाएगा, जिसमें नाम, पिता का नाम, पता आदि में परिवर्तन कर सकेंगे। हालांकि मोबाइल नंबर, ई-मेल में कोई बदलाव नहीं होगा। लिहाजा, अभ्यर्थी अपने मोबाइल नंबर और ई-मेल अच्छी तरह देखकर ही आवेदन में भरें।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : आयोग ने ओबीसी सर्वे कर लिया पूरा, प्रदेश में अगले साल होगें निकाय चुनाव..