Uttarakhand Crime: बरातघर की दिवार पर टंगी मिली महिला की लाश, हत्या की आशंका। क्षेत्र में फैली सनसनी..

Uttarakhand Crime. Hillvani News
उत्तराखंड में आज सुबह रविवार को एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया हैं। नैनीताल जनपद के हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र के तल्ली बमोरी के मुकुल विहार स्थित एक बरातघर की दीवार से महिला का शव लटका मिला। बरातघर स्वामी की सूचना पर एसओ मुखानी रमेश बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला का शव दुपट्टे के फंदे से एक लोहे के पाइप के सहारे लटका हुआ था।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC: आज होने वाली वन आरक्षी परीक्षा में सेंध का भंडाफोड़, कोचिंग सेंटर संचालक और सहायक प्रोफेसर गिरफ्तार..
आज रविवार सुबह महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। महिला की नाक से खून बह रहा था। बरातघर के सीसीटीवी कैमरों में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं कंट्रोल रूम और सभी थानों से उनके थाना क्षेत्रों में महिला गुमशुदगी के मामले खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: महंगी किताबों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई। 256 स्कूलों में छापे, 22 को नोटिस..