उत्तराखंड कांग्रेस ने जिला और महानगर अध्यक्षों के नाम किए घोषित, यहां देखें सूची..

Uttarakhand Congress announced the names of district and metropolitan presidents. Hillvani News
आखिरकार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लंबे इंतजार के बाद संगठनात्मक जिला एवं महानगर इकाइयों के कार्यकारी अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। प्रदेश के संगठनात्मक 26 जिलों में से 17 में नए नामों की घोषणा की गई है, जबकि बाकी नौ जिलों में पहले से कार्यरत जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष कार्य करते रहेंगे। देहरादून महानगर कांग्रेस की कमान कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर जसविंदर सिंह गोगी को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ेंः जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में हुई महापंचायत, लोगों ने दिखाई एकजुटता की ताकत..
उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महारा की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के अनुमोदन के बाद यह सूची जारी की गई है। जारी सूची के अनुसार, जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा में भूपेंद्र सिंह भोज, बागेश्वर में भगत सिंह डसीला, डीडीहाट में मनोहर टोलिया, चमोली में मुकेश नेगी, पछवादून में लक्ष्मी अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़ेंः बड़ा अपडेटः विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में विधानसभा अध्यक्ष सख्त, अब लिया यह फैसला…
इसी तरह से महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार में सतपाल ब्रहमचारी, हरिद्वार ग्रामीण में राजीव चौधरी, रुड़की ग्रामीण में विधायक विरेंद्र जाति, नैनीताल में राहुल छिमवाल, पिथौरागढ में अंजु लुंठी, रुद्रप्रयाग में कुंवर सिंह सजवाण, काशीपुर में मुशर्रफ हुसैन, रुद्रपुर में सीपी शर्मा, ऊधमसिंह नगर में हिमांशु गाबा, उत्तरकाशी में मनीष राणा और पुरोला में दिनेश चौहान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, गांव में भी आयोजित होगी कैबिनेट। जानें और बहुत कुछ..