UBSE Result 2023: प्रांप्ताकों से असंतुष्ट परीक्षार्थी घर मंगा सकते है चेक कॉपी। बस करना होगा ये, पढ़ें..

0
Uttarakhand Board Result 2023. Hillvani News

Uttarakhand Board Result 2023. Hillvani News

बोर्ड परीक्षा के प्रांप्ताकों से संतुष्ट नहीं हैं तो परीक्षार्थियों को अपनी उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति घर बैठे मिल जाएगी। इसके लिए ई-चालान शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अपनी उत्तरपुस्तिका की जांच कराने को स्क्रूटनी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका में परीक्षक द्वारा दिए गए नंबरों को देखना चाहते हैं। उनके लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड की मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति देने की व्यवस्था की है। सचिव नीता तिवारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के 30 दिन के भीतर आवेदन परिषद कार्यालय रामनगर को मिलना जरूरी है।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों के हुए तबादले, पढ़ें किसे मिली कहां जिम्मेदारी..

प्रति विषय चार सौ रुपये का ई-चालान
परीक्षार्थियों को प्रति विषय चार सौ रुपये का ई-चालान लेखा शीर्षक के खाते में जमा कराना होगा। इसके अलावा एक आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति समेत आवेदन पत्र परिषद कार्यालय में भेजकर मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका मंगा सकते हैं। उत्तरपुस्तिका घर में डाक द्वारा मिल जाएगी। उत्तरपुस्तिका से छात्र अपने द्वारा किए गए कार्य पर परीक्षक द्वारा दिए गए नंबरों को देख सकता है।

यह भी पढ़ेंः साल के आखिरी बड़ा मंगल पर गंगा दशहरा, न करें ये गलतियां। जानें कैसे प्रसन्न होंगे हनुमान जी और मां गंगा..

उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए देना होगा इतना शुल्‍क
इतना ही नहीं यदि छात्र को अपनी उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी यानी दोबारा चेक करानी है तो वे सौ रुपया प्रति विषय की दर से ई-चालान के जरिये किसी भी राजकोष या एसबीआई में लेखाशीर्षक के खाते में जमा कर सकते हैं। ई-चालान की मूल प्रति, एक अंक पत्र की छाया प्रति व स्क्रूटनी कराने के लिए आवेदन पत्र परिषद कार्यालय को भेज सकते हैं।
स्क्रूटनी भरने से पहले देख लें नियम
स्क्रूटनी के दौरान छात्र की उत्तरपुस्तिका दोबारा नहीं जांची जाएगी। उत्तरपुस्तिका में कोई नंबर जांचने से छूटने, नंबर जोडऩे में गलती होने व भीतर व बाहर के पेज में नंबरों का अंतर होने पर उसे सुधारा जाएगा। किसी प्रश्र के उत्तर में नंबर बढ़ाए नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः उत्तराखंड में ओलावृष्टि-अंधड़ से अभी राहत नहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी के आसार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X