बड़ी खबरः शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों के हुए तबादले, पढ़ें किसे मिली कहां जिम्मेदारी..

0

उत्तराखंड शिक्षा महकमे के तमाम अधिकारियों के तबादले हुए हैं। कई अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले में भेजा गया है। बध्य प्रतीक्षा वाले कई अफसरों को भी विभिन्न स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने कुल 14 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक समग्र शिक्षा अभियान के उप राज्य परियोजना निदेशक जीतेंद्र सक्सेना को रुद्रप्रयाग और उप शिक्षा निदेशक नागेंद्र बर्तवाल को नैनीताल जिले का जिला शिक्षाधिकारी बनाया है। जीतेंद्र की तैनाती डीईओ बेसिक और नागेंद्र की डीईओ माध्यमिक के पद पर की गई है।

यह भी पढ़ेंः साल के आखिरी बड़ा मंगल पर गंगा दशहरा, न करें ये गलतियां। जानें कैसे प्रसन्न होंगे हनुमान जी और मां गंगा..

वहीं डीईओ बेसिक पौड़ी गढ़वाल शिवपूजन सिंह को विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल में संयुक्त सचिव, डीईओ बेसिक बागेश्ववर दलेल सिंह राजपूत को डीईओ माध्यमिक ऊधमसिंह नगर, बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे बीईओ अतुल सेमवाल को अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग का खंड शिक्षाधिकारी बनाया गया है। दिनेश सती को बागेश्वर, सत्य नारायण को कोटबाग नैनीताल, नरेश हल्दयानी को चंबा टिहरी गढ़वाल, सुदर्शन सिंह बिष्ट को खानपुर हरिद्वार, चंदन सिंह बिष्ट को चौखुटिया अल्मोड़ा, आकाश सारस्वत को बाजपुर ऊधमसिंह नगर, मंजू भारती को डोईवाला देहरादून का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। मुनस्यारी पिथौरागढ़ के खंड शिक्षाधिकारी विनोद सिंह मटूडा को गैरसैंण चमोली का खंड शिक्षाधिकारी बनाया गया है। खिर्सू पौड़ी के उप शिक्षाधिकारी प्रेम लाल भारती को रायपुर देहरादून का उप शिक्षाधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः उत्तराखंड में ओलावृष्टि-अंधड़ से अभी राहत नहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा-बर्फबारी के आसार..

तीन माह की बाध्य प्रतीक्षा के बाद मिली तैनाती
शिक्षा विभाग में जिन अफसरों को शासन ने इधर से उधर किया है, उनमें अधिकतर को तीन महीने के इंतजार के बाद तैनाती मिली है। उप शिक्षा निदेशक नागेंद्र बर्तवाल का तबादला शासन ने डीईओ बेसिक नैनीताल के पद पर तबादला किया था, लेकिन वह इस पद पर पदभार ग्रहण नहीं कर पाए, जिन्हें अब इसी जिले में डीईओ माध्यमिक के पद पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पुत्रवधू ने ससुर को जमकर पीटा, बुजुर्ग ससुर की हो गई मौत..

केंद्र की अहम योजना समग्र शिक्षाधिकारी विहीन
केंद्र सरकार की अहम योजना समग्र शिक्षा से दो अधिकारियों उप राज्य परियोजना निदेशक जीतेंद्र सोनकर और आकाश सारस्वत का तबादला कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, इन अधिकारियों के तबादलों से योजना अधिकारी विहीन हो गई है। राज्य परियोजना और अपर राज्य परियोजना निदेशक को छोड़कर योजना में कोई अधिकारी नहीं है। समग्र शिक्षा में उप राज्य परियोजना निदेशक के आठ और संयुक्त निदेशक का एक पद खाली है।

यह भी पढ़ेंः अच्छी खबर.. 20800 छात्रों को मिलेगा पास होने का मौका, जल्द होगी अंक सुधार परीक्षा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X