दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दंपति बच्चों सहित 6 की मौत..

0

देहरादून: सीमांत क्षेत्र के त्यूणी तहसील से सटे उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा पर स्थित पंद्राणू के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दंपती समेत परिवार के 05 सदस्यों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पुत्री ने हिमाचल के रोहडू अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कार पंद्राणू बानपुर रोड पर क दुर्घटनाग्रस्त हुई। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग घास के लिए जा रहे थे।

Read More: सीएम धामी ने दिए निर्देश, प्रभारी मंत्री अपने जिलों में करें आपदा राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण..

हादसे की सूचना पर पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर देखा तो एक वाहन संख्या HP 10B 8261 सफेद रंग की आल्टो कार खाई में गिर गयी थी। जिसमे 6 लोग सवार बताये गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर गहरी खाई से बहार निकाला और मौके पर ही पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए पीएचसी त्यूनी भेजा। डाक्टर ने सभी मृतको का पोस्टमार्टम किया और शव को परिजनो के सुपुर्द किया। वहीं एक घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

Read More: छितकुल की ट्रैकिंग पर गए 11 लोगों में से 5 की मौत, रेस्क्यू जारी..

मृतकों का नाम व पता
1-संजय पुत्र स्व. शंकरनाथ, उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम बानपुर (पन्द्रानु) थाना त्यूनी जनपद देहरादून।
2- बबली देवी पत्नी संजय, उम्र 44 वर्ष, निवासी उपरोक्त।
3- निखिल पुत्र संजय, उम्र 13 वर्ष, निवासी उपरोक्त ।
4- जगदीश पुत्र दुलाराम, उम्र 34 वर्ष, निवासी उपरोक्त
5- आंचल पुत्री संजय उम्र 18, निवासी उपरोक्त
6- अमित पुत्र किशोरीनाथ, उम्र 23 वर्ष, निवासी नडुंला थाना चिडगांव जनपद शिमला।

Read More: भारत-चीन सीमा पर लापता पोर्टरों के मिले शव, तीनों उत्तरकाशी के निवासी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X