बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचला, एक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर घायल..

0
Uncontrollable truck crushed two bike riding friends. Hillvani News

Uncontrollable truck crushed two bike riding friends. Hillvani News

उत्तराखंड में ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। बैंक के काम से रुद्रपुर आए रामनगर निवासी बाइक सवार दो दोस्तों को काशीपुर हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इस दौरान एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही पंचनामा व पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पीरूमदारा, रामनगर(नैनीताल) निवासी यशपाल सिंह(36) अपने दोस्त संदीप रावत के साथ बुधवार को बुलेट से रुद्रपुर आया था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवा हो जाएं तैयार, जल्द निकल रही कनिष्ठ सहायक के 519 पदों पर भर्ती..

शाम करीब 4:30 बजे दोनों घर के लिए वापस निकल रहे थे। तभी काशीपुर रोड पर ओवर ब्रिज से नीचे उतरते ही तेल मिल के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बुलेट को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद संदीप डिवाइडर की साइड उछलकर गिर गया जबकि यशपाल मौके पर गिर गया। इसके बाद ट्रक चालक यशपाल को रौंदते हुए निकल गया। वहां मौजूद लोगों ने ट्रक और चालक को पकड़ लिया। सूचना पर वहां यूपी व उत्तराखंड दोनों पुलिस पहुंच गई, लेकिन मामला उत्तराखंड का था तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि ट्रक और ड्राइवर उनके कब्जे में है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेताओं की बैचेनी बढ़नी हुई शुरू, मुख्यमंत्री धामी जल्द बांट सकते हैं दायित्व। कवायद शुरू..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X