UKSSSC पेपर लीक मामले में 22 अन्य अभ्यर्थियों पर भी एक्शन, परीक्षा देने पर लगी 5 साल की रोक..
यूकेएसएसएससी ने तीन भर्ती परीक्षाओं में नकल के आरोपी 22 अन्य अभ्यर्थियों पर पांच साल की रोक लगा दी है। इसी सप्ताह आयोग 180 अभ्यर्थियों पर भी इसी तरह की रोक लगा चुका है। आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि 2017 में आयोजित तकनीशियन ग्रेड-2 के साथ ही 2018 में आयोजित कनिष्ठ सहायक और एलटी परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत पर पूर्व में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः गजब हालः उत्तराखंड के युवा कर रहे नौकरी इंतजार, वहीं इस विभाग ने रिटायर कर्मियों-अधिकारियों को बांटी नौकरियां..
पुलिस जांच के आधार पर आयोग ने पिछले माह इन आरोपियों को नोटिस जारी कर, अपना पक्ष रखने को कहा था। इसमें से कुछ ने अपना पक्ष नहीं रखा जबकि जिन्होंने जवाब दिया भी तो बचाव में कोई ठोस प्रमाण नहीं दे पाए। इस कारण आयोग की पूर्ण बैठक में इन सभी पर अगले पांच साल तक भर्ती परीक्षा में शामिल होने की रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः रोडवेज बस से टकराई स्कूटी, युवती की दर्दनाक मौत। एक दिन पहले हुई थी सगाई.. देखें वीडियो…
किस भर्ती के कितने अभ्यर्थी हुए डिबार
परीक्षा अभ्यर्थी
टीजी -2 – 06
कनिष्ठ सहायक – 01
एलटी – 15
शारीरिक परीक्षा 22 मई से
आयोग ने मुख्य आरक्षी दूरसंचार के लिए भी शारीरिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। शारीरिक परीक्षा 22 से 26 मई के बीच आईआरबी झाझरा कैंपस में होगी। आयोग ने इसी सप्ताह ही लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः प्रेमी ने रची हत्या की खौफनाक साजिश, बेरहमी से किया प्रेमिका का कत्ल। जाने वजह..