बड़ी खबरः UKSSSC की 5 भर्ती परीक्षाएं रद्द, UKPSC कराएगा आगामी भर्तियां। पढ़ें पूरी खबर..

0
UKSSSC 5 recruitment exams canceled. Hillvani News

UKSSSC 5 recruitment exams canceled. Hillvani News

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में संपन्न हुई। इस दौरान कैबिनेट में प्रदेश में यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। बैठक के बाद सचिव कार्मिक शैलेश बगोली ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पांच भर्ती परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। जिनमें वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक, मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार और पुलिस रैंकर्स की परीक्षाएं शामिल हैं। इन परीक्षाओं के निरस्त होने के बाद प्रदेश में 770 भर्तियां प्रभावित हुई हैं। ये वे परीक्षाएं हैं जिनके रिजल्ट आने वाले थे। वहीं यूकेएसएसएससी की सभी आगामी परीक्षाएं अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा। ये वे भर्ती परीक्षाएं है जिनके विज्ञापन जारी होने वाले थे। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी पहले ही इसके बारे में बता चुके थे कि सरकार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की अटकी हुई करीब आठ भर्ती परीक्षाओं को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग व अन्य भर्ती संस्थाओं से करा सकती है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक हुई संपन्न, पढ़ें एक क्लिक में आज के महत्वपूर्ण फैसले..

अब कुल सात हजार पदों के लिए दोबारा परीक्षाएं आयोजित होंगी। लोक सेवा आयोग को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी। वहीं बता दें कि समूह ‘ग’ की भर्ती के लिए जो अभी तक यूकेएसएसएससी में नियम थे यहां भी वही नियम लागू होंगे। आयोग जल्द ही परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी करेगा। कैबिनेट फैसले के बाद 25 के करीब परीक्षाओं को आयोग कराएगा। यूकेएसएसएससी भर्ती घपले का मामला खुलने के बाद विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला था तो दूसरी ओर हजारों की संख्या में बेरोजगार युवकों ने सचिवालय कूच अपना विरोध दर्ज कराया था। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी की सख्ती के बाद घपले की जांच कर रही एजेंसी एसटीएफ ने 30 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। भर्ती घपले में जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का नाम आने के बाद बाद सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। भाजपा ने हाकम सिंह से पल्ला झाड़ते हुए उसे निष्कासित कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में कैसा हो Uniform Civil Code? आप भी दें अपने सुझाव, इस तिथि तक भेंजें..

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग करेगा इन परीक्षाओं का आयोजन
आपको बता दें कि कांस्टेबलों भर्ती का फिजिकल टेस्ट हो चुका है, उनकी भर्ती परीक्षा भी अब लोक सेवा आयोग करायेगा। इसके साथ ही 13 परीक्षाएं ऐसी हैं जिनमें 5340 पद हैं जिनकी विज्ञप्ति जारी हो गई थी, लेकिन परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। लिहाजा अब यह परीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा कराई जाएंगी। साथ ही 1127 पद ऐसे हैं जिसकी विज्ञप्ति अभी तक जारी नहीं हुई है, जिसका विज्ञापन अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ही जारी करेगा। पांच भर्ती परीक्षाएं जो 770 पदों के लिए हुई थी लेकिन उनका परिणाम जारी नहीं हुआ, उन्हें भी अब दोबारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराएगा। यानी कहा जाए तो यूकेएसएसएससी से तहत होने वाली या हो चुकीं सभी परीक्षाओं की जिम्मेदारी अबउत्तराखंड लोक सेवा आयोग की होगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर! खेल पुरस्कारों की धनराशि बढ़ी, पढ़ें किसे मिलेंगे कितने..

वर्तमान में आयोग की 6 परीक्षाओं की जांच है जारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 6 परीक्षाओं की जांच चल रही हैं। फिलहाल उत्तराखंड एसटीएफ आयोग की स्नातक स्तरीय और सचिवालय रक्षक भर्ती प्रक्रिया की मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। इसमें वीडियो भर्ती परीक्षा में जांच विजिलेंस से एसटीएफ को ट्रांफसर किया गया है। जबकि स्नातक स्तरीय और सचिवालय रक्षक भर्ती की जांच एसटीएफ कर रही है। इसके अलावा सब इंस्पेक्टर 2015 भर्ती घोटाला की जांच का जिम्मा विजिलेंस को दिया गया है। वहीं वन आरक्षी और कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) परीक्षा की जांच भी जारी है। इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामला भी इन दिनों सुर्खियों में है। इस मामले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने तीन सदस्य जांच कमेटी गठित की है, जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट देगी। पहले चरण में साल 2012 से लेकर अभी (2022) तक की भर्तियों की जांच होगी और दूसरे चरण में राज्य गठन 2002 से लेकर 2012 की भर्तियों की जांच की जाएगी। बता दें विधानसभा भर्ती घोटाले में तमाम नेताओं के रिश्तेदारों और करीबियों के नाम सामने आएं हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन चार जिलों में अलर्ट जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X