उत्तराखंड: कॉलेजों और विवि में हो सकेगी सहायक प्राध्यापक की तैनाती, 6 वर्ष बाद आयोजित होगी यू-सेट परीक्षा..

0
U-set exam will be held after 6 years. Hillvani News

U-set exam will be held after 6 years. Hillvani News

प्रदेशभर में राज्य सरकार के अधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों (अस्सिटेंट प्रोफेसर) की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। शासन की ओर से राज्य पात्रता परीक्षा (यू-सेट) कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि अभी तिथि जारी नहीं की गई है, लेकिन राज्य में यह परीक्षा छह साल बाद आयोजित की जाएगी। इस संबंध में अपर सचिव, उच्च शिक्षा प्रशांत आर्य की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। इससे पूर्व इस संबंध में यू सेट के सदस्य सचिव एचसीएस बिष्ट की ओर से फरवरी 2023 में राज्य सरकार को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली की ओर से अक्टूबर 2022 के आदेश के अलोक में परीक्षा आयोजित कराने के लिए दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया गया था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पूर्व पार्षद की धारदार हथियार से हत्या कर आरोपी पहुंचा कोतवाली, मचा हड़कंप..

यह परीक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय को आयोजित करानी है। इस संबंध में अपर सचिव आर्य की ओर से कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र के अनुपालन में राज्यधीन महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में सहायक प्रध्यापकों के पदों के लिए यू-सेट परीक्षा आयोजित किए जाने की अनुमति दी गई है। बताते चलें कि इससे पहले राज्य में यह परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित की गई थी। राज्य सरकार की ओर से छह माह पूर्व इस परीक्षा को कराने के लिए कुमाऊं विवि की ओर से नोडल अधिकारी की तैनाती भी कर दी गई थी। अब राज्य सरकार के अधीन पांच विश्वविद्यालयों और 119 महाविद्यालयों में यू-सेट परीक्षा आयोजित हो सकेगी। बता दें कि उत्तराखंड के अभ्यर्थियों को इस आदेश की बहुत लंबे समय से प्रतीक्षा थी।

यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़ें …

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X