यातायात व्यवस्था को बनाने में पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य.. SSP ने 2 चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर..
Two outpost incharges should be present in line : देहरादून राजपुर रोड पर दिलाराम चौक के पास यातायात व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन में लापरवाही बरतने पर SSP अजय सिंह ने दो चौकी इंचार्जो को लाइन हाजिर कर दिया है। दीलाराम चौक के पास नियमित रूप से लग रहे जाम पर चौकी प्रभारी नालापानी कुसुम पुरोहित तथा चौकी प्रभारी हाथीबड़कला ओम प्रकाश को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।
ये भी पढिए : Uttarakhand: कर्मचारी और पेंशनर्स कर रहें बेसब्री से इंतजार.. दिवाली गई, मगर नहीं मिला DA..
चौकी प्रभारी सड़कों पर उतरे और यातायात व्यवस्थाओं को संभाला | Two outpost incharges should be present in line
वहीं शनिवार को SSP की कार्यवाही के बाद थाना और चौकी प्रभारी सड़कों पर उतरे और यातायात व्यवस्थाओं को संभाला।
SSP ने थाना और चौकी प्रभातियों को हिदायत दी हैं कि यातायात व्यवस्थाओं को बनाने में पुलिस की मौजूदगी अनिवार्य है। यदि पुलिस के लापरवाही के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो चौकी प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढिए : कोटद्वार : लैंसडाउन मार्ग पर डेरियाखाल के पास 800 मीटर खाई में गिरी कार,हादसे में कार चालक की मौत..