चमोली हादसे मामले में जल्द गिरफ्तार होंगे दो अधिकारी, डीजीपी ने कहा..

0

चमोली एसटीपी हादसे में दो आला अधिकारियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि पुलिस इन दोनों के बेहद करीब पहुंच गई है। दोनों के मोबाइल नंबर बंद हैं। उनके करीबियों के नंबरों के आधार पर जांच की जा रही है। एसटीपी का संचालन जयभूषण मलिक कांट्रेक्टर पटियाला और कान्फिडेंट इंजीनियर्स कोयंबटूर नाम की कंपनियां संयुक्त रूप से कर रही हैं। प्लांट के प्रबंधन की जिम्मेदारी भास्कर महाजन को दी गई है जबकि जयभूषण मलिक इसका मुख्य पार्टनर है।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम के गर्भगृह में फोटों खिंचने वाले शख्स ने मांगी माफी, 11 हजार अर्थदंड चुकाया..

दोनों की लोकेशन के आधार पर पुलिस टीमों ने पटियाला और नोएडा में डेरा डाला हुआ है। बताया जा रहा है कि भास्कर महाजन की लोकेशन नोएडा में मिली है। जबकि, मलिक पंजाब में पटियाला के आसपास ही बताया जा रहा है। एसपी चमोली परमेंद्र डोबाल ने बताया, दोनों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। जल्द इनकी गिरफ्तारी हो सकती है। वहीं डीजीपी, उत्तराखंड अशोक कुमार का कहना है कि चमोली हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आगे भी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिस किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की इस घटना में लापरवाही सामने आती है उसे बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, अगले पांच दिनों तक तेज वर्षा का अलर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *