उत्तराखंडः आज सुबह डंपर ने तीन कांवड़ियों को कुचला, दो की मौके मौत। कांवड़ियों ने कार में लगाई आग..

0
dumper crushed three kanwariyas. Hillvani News

dumper crushed three kanwariyas. Hillvani News

रविवार की सुबह एक डंपर ने बाइक सवार तीन कांवड़ियों को कुचल दिया। जिसमें 2 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में आग लगा दी और बाईपास पर जाम लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाकर मामला शांत किया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली की ओर से कुछ कांवड़िए बाइक पर गंगाजल लेने हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही वह बाईपास पर टोडा खटका गांव के पास पहुंची तो एक डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक कावड़िया घायल हो गया।

यह भी पढ़ेंः चमोली हादसे मामले में जल्द गिरफ्तार होंगे दो अधिकारी, डीजीपी ने कहा..

इससे गुस्साए कांवड़ियों ने बाईपास पर जाम लगा दिया और एक कार को रोककर उसमें आग लगा दी। बाईपास किनारे पलट दिया। बाईपास पर जाम लगाने और कार में आग लगाने की सूचना मिलते ही रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मुश्किल से आग पर काबू पाया। साथी गुस्साए कांवरियों को किसी तरह शांत कराया। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि हादसे में मनोज (26) पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुर कामबेपुरा थाना धौलपुर जिला धौलपुर राजस्थान और अनिल कुमार (22) पुत्र शंति नंदन निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि प्रदीप पुत्र बंशीलाल निवासी यात्रा बिहारी कनागल थाना एडामोला आगरा की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया है। मृतक और घायल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ धाम के गर्भगृह में फोटों खिंचने वाले शख्स ने मांगी माफी, 11 हजार अर्थदंड चुकाया..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X