पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दी गई सलामी..
पुलिस स्मृति दिवस पर आज पुलिस लाईन उत्तरकाशी स्थित शहीद स्मारक में शहीद हुए जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अवसर पर अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा सर्वप्रथम देश के लिए शहीद हुए पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के जवानों को याद कर उनको शत्-शत् नमनः किया गया। तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शहीद स्मारक पर वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक(ऑपरेशन) प्रशान्त कुमार, प्रतिसार निरीक्षक/निरीक्षक यातायात राजेन्द्र नाथ, कम्पनी कमाण्डर आईआरबी सुरेश कुमार सकलानी, निरीक्षक एलआईयू बृजमोहन गुसाईं, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार उत्तरकाशी सचिन कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री खजान सिंह चौहान सहित पुलिस, फायर, वायरलेस, एलआईयू, के अधिकारी और कर्मचारी गणों के द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। तदोपरान्त शहीद हुए जवानों को सलामी देकर मौन धारण किया गया।
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर थाना बडकोट पर पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। वहीं जनपद के सभी कोतवाली, थाना चौकी, शाखाओं पर समबन्धित प्रभारियों की मौजुदगी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर शहीद पुलिस जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।
हर साल मनाते है पुलिस स्मृति दिवस
21 अक्तूबर 1959 को भारत की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के 15 हजार फीट ऊंचे बर्फीले दुर्गम क्षेत्र में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की गश्ती टुकड़ी के 10 जवान चीन के आक्रमणकारियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। इन्हीं वीर सपूतों के बलिदान की स्मृति में हर वर्ष 21 अक्तूबर को देश भर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।