Transfer of officers in education department

Transfer of officers in education department

Transfer of officers in education department : लोकसभा चुनाव को देखते हुए बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग में 16 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया कि सभी अधिकारी नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर शासन को सूचित करें।

ये भी पढिए : 1 अप्रैल को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा बन सकेंगे मतदाता..

इन अधिकारियों के हुए तबादले | Transfer of officers in education department

उप शिक्षा निदेशक हरक राम कोहली का तबादला डायट पिथौरागढ़ से डायट चंपावत, जबकि बीईओ पौड़ी गढ़वाल अयाजुद्दीन का बीईओ खानपुर हरिद्वार, बीईओ नरेंद्रनगर ओम प्रकाश वर्मा का बीईओ द्वाराहाट, बीईओ जौनपुर टिहरी विनीता कठैत नेगी का बीईओ विकासनगर, बीईओ चकराता पूजा नेगी दानू का पुरोला, बीईओ नैनीडांडा अभिषेक शुक्ला का भगवानपुर तबादला किया गया।

इसी तरह बीईओ एकेश्वर बुशरा का चकराता, बीईओ भैसियाछाना हरीश सिंह रौतेला का चंपावत, बीईओ बाराकोट भानु प्रताप का खटीमा, बीईओ पोखरी डाॅ. भाष्कर चंद बेवनी का देवप्रयाग, बीईओ जोशीमठ खुशाल सिंह टोलिया का पोखड़ा, बीईओ बीण गणेश सिंह ज्याला का बाराकोट, बीईओ खानपुर दीप्ति का कोट, बीईओ कोट मोहम्मद सावेद आलम का रुद्रपुर, बीईओ हवालबाग सुरेश चंद्र आर्य का उप शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी और उप शिक्षा अधिकारी डुंडा हर्षा रावत का तबादला चकराता किया गया है।

ये भी पढिए : राज्य में ग्राम पंचायतों की संख्या में हो सकती है बढ़ोतरी, परिसीमन की प्रक्रिया अप्रैल से होगी शुरू..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X