उत्तराखंडः अनियंत्रित होकर दो कार खाई में गिरी, चार लोगों की दर्दनाक मौत..
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं आज मंगलवार दो दर्दनाक हादसों की खबर सामने आ रही है। दो अलग अलग हादसों में आज चार लोगों की मौत हो गई। आज मंगलवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। इस दौरान खांकरा के पास हादसा हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: मौसम विभाग की आठ जिलों में भारी वर्षा चेतावनी, सतर्क रहे…
होकरा में फिर हुआ हादसा, दो की मौत
वहीं पिथौरागढ़ के होकरा में मंगलवार को फिर दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उसी जगह पर हुआ जहां बीते हफ्ते एक कार दुर्घटना में बागेश्वर के शाम भनार निवासी 10 लोगों की मौत हो गई थी। उस दर्दनाक हादसे के बाद पीएमजीएसवाई ने इस बदहाल सड़क को चौपहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किया था। इसके बावजूद लोग यहां से वाहन ले जा रहे हैं। मंगलवार की सुबह भी इसी सड़क से अल्टो कार जा रही थी। जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गई। कार दुर्घटना में मृतक खुशाल सिंह 45 वर्ष और यमुना 35 वर्ष बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के सिरी गांव निवासी थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहली तिमाही में बजट खर्च में फिसड्डी साबित हुए ये विभाग, बेहद सुस्त रफ्तार..