उत्तराखंडः सुबह सुबह हुआ दुखद हादसा। स्कूल संचालक और एक बच्चे की दर्दनाक मौत, एक मासूम गंभीर घायल..

0

उत्तराखंड में सुबह सुबह एक दर्दनाक हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। जनपद हरिद्वार के रुड़की में खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार स्कूल संचालक और एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगमा किया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र के गांव टांडा भागमल निवासी 50 वर्षीय कृष्णकांत का गांव के ही पास ज्ञान गंगा नाम से स्कूल है। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपनी 5 वर्षीय बेटी श्रुति और गांव के ही सात वर्षीय जसवंत उर्फ जस्सी के साथ ही स्कूटी से स्कूल जा रहे थे।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का अलर्ट, चारधाम यात्री बरतें सावधानी..

कृष्णकांत और बच्चे जैसे ही स्कूल के पास पहुंचे तो सामने से आ रही खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते देख आस-पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कृष्णकांत और जसवंत को मृत घोषित कर दिया। साथ ही श्रुति को गंभीर हालत होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। परिजन व पुलिस अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंः ‘RRR’ फिल्म अभिनेता ने दुनिया को कहा अलविदा, शोक में डूबे फैंस..

वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा करते हुए अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट। जानें नोट बदलने को लेकर ये 5 कंफ्यूजन, साथ ही उठ रहे सवाल…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X