ध्यान दें.. विधानसभा सत्र को लेकर यातायात रहेगा डायवर्ट, देखें रूट प्लान…
उत्तराखंड विधानसभा सत्र पांच से आठ सितंबर तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र को लेकर यातायात पुलिस ने रूट प्लान डायवर्ट किया है। सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि के दृष्टिगत यातायात व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रगति विहार बैरियर शास्त्रीनगर बैरियर बाईपास बैरियर डिफेंस कालोनी बैरियर और विधान सभा तिराहा पर बैरियर लगाए जाएंगे। भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र.. पहले दो दिन का एजेंडा तय, दूसरे दिन हंगामें के आसार..
यह रहेगा रूट प्लान
1- सभी भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
2- रिस्पना क्षेत्र में यातायात का अधिक दबाव होने पर भारी वाहनों को आंशिक रुप से लालतप्पड़, हर्रावाला व नयागांव पर रोका जायेगा।
3- देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से पुलिया नम्बर 06 की ओर डायवर्ट किये जायेंगे।
4- धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा।
5- मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ेंः Bageshwar By-Election: कल होगा मतदान, एग्जिट पोल पर रोक। कुल 31 लाख 38 हजार की हुई जब्ती..
6- मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाई चौकी होते हुए धर्मपुर ईसी रोड की ओर भेजा जायेगा।
7- प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेगें।
8- जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जायेगा।
9- यातायात दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला को ओर भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जारी हुई गाइडलाइन, सचिव स्वास्थ्य ने दिए निर्देश..