कोरोना अपडेटः आज उत्तराखंड में हुई 6 लोगों की मौत। जानें देश प्रदेश का हाल..
उत्तराखंडः प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है, आज राज्य के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 3893 नये मामले सामने आए है। जबकि चिंताजनक बात यह है कि राज्य में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में आज छह लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 7497 हो गया है। वहीं 3849 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। अभी तक 8216 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 31236 है। प्रदेश में रिकवरी रेट 88.32 प्रतिशत पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: देहरादून में कल 26 जनवरी को रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, देखें रूट प्लान..
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के 6:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज भी देहरादून में आज भी सबसे अधिक 1316 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि हरिद्वार में 609, नैनीताल में 585, पौड़ी गढ़वाल में 214, पिथौरागढ़ में 90, रुद्रप्रयाग में 108, टिहरी गढ़वाल में 100, उधम सिंह नगर में 290, अल्मोड़ा में 154, बागेश्वर में 64, चमोली में 179, चंपावत में 90 और उत्तरकाशी में 84 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 407358 मरीजों में से 360180 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट..
देश में पिछले 24 घंटे में आए 255874 नए मामले, 614 लोगों की गई जान
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के आंकड़ों में जहां कल से आज कमी हुई वहीं मौत का आंकड़ा बढ़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 255,874 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कल यानी 24 जनवरी 2022 को 306,064 मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में 614 लोगों की जान गई है जबकि 267,753 लोग इस बीमारी से ठीक हुए है। वहीं यदि दैनिक पॉजिटिविटी दर की बात की जाए तो वो 15.52 फीसदी पर पहुंच गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में मामलों की संख्या बढ़कर 3,97,99,202 पर पहुंच चुकी है। इस संक्रमण से अब तक 490,462 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि देशभर में 3,70,71,898 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: रामनगर से हरीश रावत का टिकट फाइनल, दिलचस्प होने वाला है मुकाबला..