चोरों के मंसूबों पर फिरा पानी.. गैस कटर से काट रहे थे ATM मशीन, लगी आग..

0
Thieves' plans foiled.hillvani.com

Thieves’ plans foiled : कनखल थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कक्ष में घुसकर कुछ चोर गैस कटर से एटीएम काटने लगे। कुछ ही देर में मशीन में आग लग गई। यह देख चोर फरार हो गए। आग लगने की सूचना पर बैंककर्मियों ने पहुंचकर आग बुझाई। लेकिन, तब तक एटीएम का ऊपरी हिस्सा जल गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह की है। सुबह करीब चार बजे पंजाब नेशनल बैंक शाखा कार्यालय जियापोता के एटीएम में कुछ चोर घुस गए। गैस कटर मशीन से एटीएम को काटने लगे। इसी बीच एटीएम मशीन ने आग पकड़ ली जिससे सायरन बजने लगे। यह देख आरोपी फरार हो गए। पास में रहने वालों ने इसकी सूचना बैंककर्मियों को दी थी।

ये भी पढिए : Pauri city will be jam free : जाम मुक्त होगा पौड़ी शहर, 4 किलोमीटर लम्बी सुरंग का 800 करोड़ की लागत से होगा निर्माण..

आग लगने के बाद भी कैश सुरक्षित | Thieves’ plans foiled

जगजीतपुर चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह रावत ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। आरोपी इतने शातिर थे कि अंदर लगे सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था। आग से एटीएम की हार्ड डिस्क सहित अन्य उपकरण जल गए। इन सबके बीच कैश सुरक्षित है। कनखल थाना प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढिए : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.. 30 लाख की हेरोइन के साथ 2 लोगों को धर दबोचा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X