टिहरी के ये 3 गांव होंगे विस्थापित, बजट हुआ जारी। हर परिवार को मिलेंगी इतनी धनराशि..

0
Uttarakhand-TEHRI-LAKE-Hillvani-News

Uttarakhand-TEHRI-LAKE-Hillvani-News

टिहरी के बांध प्रभावितों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि टिहरी बांध से प्रभावित 3 गांवों के परिवारों के लिए 100 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टीएचडीसी ने टिहरी बांध प्रभावित तीन गांवों के चिन्हित परिवारों के पुनर्वास के लिए ये राशि जारी की गई है। बताया जा रहा है कि अब इन परिवारों को करीब 75 लाख रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः मंदिर के लिए ड्रेस कोड लागू, छोटे कपड़े पहनकर जाने पर रोक। इन मंदिरों में लागू होगी यह व्यवस्था..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एचडीसी ने सिल्ला उप्पू के 14, भटकंडा-लुणेटा के 25 और उठड़ के 17 कुल 56 परिवारों के विस्थापन के लिए 100 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि कि उक्त परिवारों की पात्रता का विभाग ने मूल्यांकन पहले ही कर दिया था। अब प्रति परिवार 74.40 लाख रुपये की धनराशि के वितरण की कार्रवाई शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि जल्द ही इन गांवों के प्रभावित परिवारों के विस्थापन की प्रक्रिया संपन्न होगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः खेल खेल में मासूम की दर्दनाक मौत, कुत्ते का पट्टा बना मौत का कारण…

गौरतल है कि केंद्र सरकार ने टिहरी बांध प्रभावित 415 परिवारों के विस्थापन के लिए जनवरी 2021 में 252 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी। यह परिवार कई सालों से विस्थापन की मांग करते आ रहे थे। जिसके बाद सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने इन परिवारों के लिए विशेष पैरवी की थी। टीएचडीसी ने पहले चरण में नंदगांव, खांड-धारमंडल, गडोली आदि गांवों के प्रभावित परिवारों के लिए 96 करोड़ रुपये जारी किए थे। लेकिन इसके बाद पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी में धनराशि समायोजन को लेकर पत्रावली चलती रही है।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी की छात्रों को सौगात, अब इतने अंक पाने वाले छात्र भी पा सकेंगे छात्रवृत्ति..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X