फिर विवादों में अभिनेत्री कंगना रनौत। कहा “1947 में भीख मिली, असली आजादी 2014 में मिली”

0

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में हैं। कंगना रनौत पर इस बार बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने निशाना साधा है। वरुण गांधी ने कंगना पर स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान का आरोप लगाया है और कहा है कि कंगना की सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह। आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला। दरअसल एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने आजादी को लेकर विवादित बयान दिया है। कंगना ने कहा, ‘’आजादी अगर भीख में मिले, तो क्या वो आजादी हो सकती है? सावरकर, रानी लक्ष्मीबाई, नेता सुभाषचंद्र बोस इन लोगों की बात करूं तो ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन ये भी याद रहे कि हिंदुस्तानी-हिंदुस्तानी का खून न बहाए। उन्होंने आजादी की कीमत चुकाई, यकीनन। पर वो आजादी नहीं थी वो भीख थी। जो आजादी मिली है वो 2014 में मिली है।’’

यह भी पढ़ें: हादसा: यहां ट्रेन की चपेट में आए भाई बहन, भाई की दर्दनाक मौत बहन की हालत गंभीर..

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वजह से विवादों में रहती हैं। ऐसे में जब उनसे इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या आपको हेडलाइन और कंट्रोवर्सी में रहना पसंद है, तो उन्होंने कहा कि अगर आप एक मुद्दा उठाना चाहते हैं तो आपको एक हेडलाइन बनानी ही पड़ेगी। कंगना ने न्यूज चैनल टाइम्स नॉउ नवभारत को दिए इंटरव्यू के दौरान ये बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे 2 नेशनल अवॉर्ड तब मिले, जब कांग्रेस का शासन था। जब मैं राष्ट्रवाद की बात करती हूं, आर्मी को बेहतर करने की बात करती हूं और अपनी संस्कृति को प्रमोट करती हूं तो लोग कहते हैं कि मैं बीजेपी का एजेंडा चला रही हूं। जिसके बाद कंगना ने ये एक और विवादित बयान दिया और कहा कि जो आजादी हमें मिली, वह तो भीख थी। असली आजादी तो साल 2014 में मिली है। जिसके बाद कंगना ट्रोल होने लगी और लोगों के निशाने पर आ गई। लोग ट्विटर, फेसबुक सहित तमाम सोशल मीडिया साइट पर इस बयान को लेकर काफी बहस हो रही है।

यह भी पढ़ें: लापरवाही: इस बड़े अस्पताल का गजब कारनामा, जांच हुई गर्भवती महिला की, रिपोर्ट आई पुरुष की..

वरुण गांधी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?’’ वरुण गांधी ही नहीं बल्कि अकाली दल के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट करके कहा है, ‘’मणिकर्णिका का रोल निभाने वाली आर्टिस्ट आज़ादी को भीख कैसे कह सकती है। लाखों शहादतों के बाद मिली आज़ादी को भीख कहना कंगना रनौत का मानसिक दीवालियापन है।’’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि लकड़ी के घोड़े पर प्लास्टिक की तलवार लेकर वीरांगना बनने वाली सरकारी चाटुकार आजादी के सिपाहियों का अपमान कर रही है। हज़ारों कुर्बानियों के नतीजे को भीख बता रही है। इस तरह काफी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: दुःखद: यहां ITBP के जवान ने श्रद्धालु महिला को रौंदा, झील में मिला युवक का शव..

आपको बता दें कि कंगना को बीते सोमवार को पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वह सेरेमनी में शामिल होने के लिए नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में पहुंच थीं। पद्मश्री अवॉर्ड मिलने के बाद कंगना रनौत काफी खुश हैं और उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फॉलोअर्स का धन्यवाद दिया है। साथ ही अपने माता-पिता और गुरू को इसका श्रेय दिया है। इस वीडियो में कंगना रनौत ने कहा, ‘दोस्तों एक कलाकार के नाते मुझे बहुत ज्यादा प्यार, सम्मान और पुरस्कार मिला है। लेकिन आज पहली बार जिंदगी में मुझे एक नागरिक होने के नाते, एक आदर्श नागरिक होने के नाते पुरस्कार मिला है। पद्मश्री, इस देश से, इस सरकार से और मैं बहुत आभारी हूं। जब मैंने अपना करियर शुरू किया था छोटी उम्र से तब मुझे सफलता नहीं मिली। करीब 8-10 सालों बाद जब मुझे सफलता मिली तो मैंने उस सफलता का मजा न लेते हुए जिन चीजों पर काम करना शुरू किया, कई तरह के फेयरनेस प्रॉक्ट्स करने से मना किया, आइटम नंबर का बहिष्कार किया, बड़े- बड़े प्रॉडक्शन हाउस के साथ काम करने से मना किया। बहुत सारे दुष्मन भी बनाए, पैसे से ज्यादा दुष्मन बनाए।’

यह भी पढ़ें: Health Tips: इस विटामिन की कमी से होती है अंधेपन और एनीमिया की समस्या, न करें नजरअंदाज..

Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X