पहाड़ों में आदमखोर गुलदार का आतंक.. आंगन में खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची को बनाया निवाला..
पौड़ी जिले में गुलदार के दहशत बनी हुई है। श्रीनगर के निकल गांव में एक गुलदार ने 3 साल की बच्ची को निवाला बना दिया। गांव के लोग जब हल्ला मचाते हुए गुलदार के पीछे दौड़े तो वह बच्ची को छोड़कर भाग गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है। वहीं बच्ची की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। श्रीनगर के ढिकाल गांव में 3 साल की आयशा पुत्री गणेश नेगी अपने घर के आंगन में खेल रही थी।
यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू के इलाज के लिए प्लेटलेट्स के समुचित प्रबंधन के लिए IMA अध्यक्ष को लिखा पत्र..
घटना के समय आयशा की मम्मी और चाचा घर पर ही थे। जब तक वह आयशा को बचाने के लिए दौड़े। तब तक गुलदार बच्ची को उठाकर काफी दूर निकल गया था। जब लोग शोर मचाते हुए गुलदार के पीछे-पीछे भागे तो काफी दूरी पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी। ढिकाल गांव के पूर्व प्रधान चंद्र सिंह नेगी के अनुसार इससे पहले गुलदार गांव में मवेशियों को अपना निवाला बन रहा था। आए दिन क्षेत्र में गुलदार के दिखाने पर इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को सूचित भी किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हुई डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोके जाने के संबंध में बैठक..
उधर आयशा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। उधर ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित करने और उसे मारने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेताया है कि जब तक वन विभाग यह आदेश जारी नहीं करता तब तक वह बच्ची का शव नहीं उठाएंगे। वन विभाग के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली है। विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है। फौरी तौर पर डेढ़ लाख का मुआवजा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच मरीजों की मदद के लिए आगे आया एमडीडीए..