परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे 131 फीट के रावण के पुतला होगा दहन, ये है रावण के पुतला दहन का मुहूर्त..
राजधानी देहरादून में दशहरा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. शहर के अलग-अलग स्थान में रावण का पुतला दहन होगा. वहीं परेड ग्राउंड में सबसे ऊंचे 131 फीट रावण के साथ ही कुंभकरण, मेघनाथ का पुतला भी दहन होगा. बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बटन दबाकर रावण के पुतले का दहन करेंगे.
ये भी पढिए : Chardham Yatra 2023: कपाट बंद होने की तय हुई तिथि और मुहूर्त, पढ़ें..
12 चरणों में धीरे-धीरे रावण जलेगा | The tallest 131 feet effigy of Ravana will be burnt in the parade ground
वहीं राजधानी में 12 चरणों में धीरे-धीरे रावण जलेगा. इंदिरा नगर कॉलोनी ग्राउंड में 55 फीट ऊंचा रावण का पुतला के फुकेगा. इसमें संस्कृत कार्यक्रमों पर प्रस्तुति भी दी जाएगी. शिव लोग इंटरनेशनल स्कूल पटेल नगर में 51 फीट ऊंची रावण के पुतला जलाया जाएगा कार्यक्रम में गायक अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे.
हिंदू धर्म में दशहरा पर्व का विशेष महत्व | The tallest 131 feet effigy of Ravana will be burnt in the parade ground
ज्योतिषी आचार्य डॉ.आचार्य सुशांत राज ने बताया कि हिंदू धर्म में दशहरा पर्व का विशेष महत्व है. इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था. रावण दहन के साथ-साथ इस दिन मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन भी किया जाता है.
बता दे कि हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 23 अक्टूबर को शाम 5:15 पर होगी और 24 अक्टूबर को दोपहर 3:14 पर दशमी तिथि का समापन होगा. परेड ग्राउंड में शाम 6:05 का पुतला दहन किया जाएगा.
ये भी पढिए : मुख्यमंत्री धामी ने नैनी झील किनारे चाय की चुस्कियां का लिया आनंद, बच्चों के साथ खेले क्रिकेट..