सम्मान: सैन्य धाम के लिए शहीदों के घर आंगन की मिट्टी होगी एकत्रित, यहां से कल होगी शुरुआत..

0
hillvani-Sainya-Dham-Uttarakhand

उत्तरकाशी: सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा के जानकारी देते हुए बताया कि पांचवा धाम सैन्य धाम हेतु शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित करने एवं शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह आयोजित की जाने को लेकर देहरादून जनपद के पुरकुल गांव में सैन्य धाम का निर्माण किया जाना है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह ड्रिम प्रोजेक्ट में से एक है। इसके तहत समस्त उत्तराखंड के जिलों से शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित की जानी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्या कश्मीरी छात्र का है आतंकी कनेक्शन? अपने साथ ले गई J&K पुलिस, पढ़ें पूरा मामला..

जनपद उत्तरकाशी से भी विभिन्न ब्लॉकों से शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित की जायेगी। 16 नवंबर 2021 चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के सर्प और धरासू में शहीद मेजर अर्जुन परमार, दिनेश चंद कुमांई, मोहन लाल। 17 व 22  नवंबर 2021 नौगांव व डुण्डा ब्लॉक के विगराडी, पटारा, पंचाणगांव और पोखरियाल गांव में शहीद राजेश सिंह, सुन्दर सिंह, मनमोहन सिंह, हमीर सिंह। 23 नवंबर भटवाड़ी ब्लॉक के बन्दराणी, डांग सेरा में विपिन शाह, मुरारी लाल। 01 दिसंबर 2021 मोरी ब्लॉक के मोरी,  गमरी में शहीद राकेश चौहान, दिनेश सिंह रावत शहीदों के घर आंगन की मिट्टी एकत्रित की जायेगी।

यह भी पढ़ें: कंट्रोवर्सी क्वीन का पलटवार। 1947 में कौन सी लड़ाई लड़ी गई? कोई बताए तो लौटा दूंगी पद्मश्री..

वहीं 25 नवंबर 2021 को जिला मुख्यालय में चिन्यालीसौड़, नौगांव, डुंडा व भटवाड़ी ब्लॉक के 09 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी प्रतिभाग करेगें। 02 दिसंबर को मोरी में भी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। 6 दिसंबर 2021 को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित जनपद के शहीदों की घर आंगन मिट्टी को 11 कलशों में एक सुसज्जित रथ के माध्यम से ऋषिकेश के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगें। तत्पश्चात 7 दिसंबर को सुसज्जित रथ ऋषिकेश से शौर्य स्थल देहरादून के लिए प्रस्थान करेगा।

यह भी पढ़ें: लोक पर्व इगास: कैबिनेट मंत्री हरक रावत पर आया देवता, प्रीतम भरतवाण ने करवाया देवता शांत। देखें वीडियो..

Vote करें👉 उत्तराखंड में आप 2022 में किसकी सरकार चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed