सेना में पूर्व की भाति स्थाई भर्ती पर विचार करने की जरूरत-प्रकाश चंद जोशी

0
The need to consider permanent recruitment in the army asb4

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विधानसभा आनी मे प्रकाश चंद जोशी ने केंद्र सरकार से चार साल की अग्रिपथ योजना की बजाए सेना में पूर्व की भांति स्थाई भर्ती पर विचार करने या फिर इस योजना की अवधि को कम से कम 14 साल करने की मांग की है। प्रकाश चंद जोशी ने जारी बयान में बताया कि अग्रिपथ योजना से युवाओं को अपने भविष्य को लेकर किसी तरह की आश्वास्ति नहीं मिल रही है। चार साल बाद 25 प्रतिशत युवाओं को सेना में स्थायी नियुक्ति के बाद शेष 75 प्रतिशत युवाओं के मन में फिर से बेरोजगार होने की चिंता साफ दिख रही है। ऐसे में यह योजना बेरोजगारी मिटाने की बजाए और अधिक बढ़ाने वाली प्रतीत दे रही है।

उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच युवाओं को स्थायी रोजगार चाहिए। ऐसे वक्त में चार साल की भर्ती स्कीम उनके साथ एक मजाक ही लग रहा है। जोकि दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा। प्रकाश चंद जोशी ने केंद्र सरकार से इस योजना की सेवा अवधि में वृद्धि अथवा सेना में पूर्व की भांति स्थायी भर्ती खोलने की मांग की है। उन्होंने सेना में रद्द की गई लिखित परीक्षा की बहाली की जरूरत पर भी जोर दिया। ताकि युवा सेना में महज नौकरी करने नहीं बल्कि देश के लिए निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे सकें।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X