मासूम पर हमला करने वाला गुलदार पिंजरे में कैद, हालत नाजुक होने के चलते बच्ची को किया हायर सेंटर रेफर..

0
The henchman is imprisoned in a cage

The henchman is imprisoned in a cage : शुक्रवार शाम श्रीकोट में सात साल की बच्ची पर गुलदार के हमले के बाद घटनास्थल पर लगाए गए पिंजरे में आज शनिवार सुबह करीब 6 बजे तीन से चार वर्षीय गुलदार कैद हो गया। जिसे वन विभाग पिंजरा समेत रेेंज कार्यालय पौड़ी ले गई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा। वहीं गुलदार के हमले में घायल बच्ची को गंभीर हालत में बेस अस्पताल से एम्स भेजा गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढिए : PM Modi is coming to Uttarakhand : 11 अप्रैल को दूसरे चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे पीएम मोदी..

घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बेसुध हालत में मिली बच्ची | The henchman is imprisoned in a cage

बता दे शुक्रवार शाम करीब आठ बजे श्रीकोट के गंगनाली निवासी सोनू कुमार की सात वर्षीय पुत्री सिया घर के समीप बने शौचालय ममें गई थी। कुछ समय बाद शौचालय से बाहर निकलते ही पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने सिया पर हमला कर दिया। गुलदार उसे उठाकर जंगल की तरफ भाग निकला। शोर सुनकर परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने बच्ची की खोजबीन की। करीब नौ बजे बच्ची घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बेसुध हालत में मिली।

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा गुलदार | The henchman is imprisoned in a cage

गंभीर हालत में उसे पहलेे बेस और फिर एम्स रेफर कर दिया गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल के समीप जंगल में पिंजरा लगाया था। शनिवार सुबह करीब छह बजे गुलदार फंस गया। जिस पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पिंजरा समेत गुलदार को रेंज कार्यालय पौड़ी ले गई। जहां गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।

वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन नेगी ने बताया कि तीन से चार वर्षीय व्यस्क गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है। यह वही गुलदार है जिसने बच्ची पर हमला किया था। गुलदार को रेंज कार्यालय में लाया गया है। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर में भेजा जाएगा।

वहीं बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक अजय विक्रम सिंह ने बताया कि गुलदार के हमले में गंभीर घायल बच्ची को बेस अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर किया गया है। गले व सिर पर गुलदार के हमले करने से बच्ची को न्यूरो से संबंधित इलाज की जरूरत है।

ये भी पढिए : ऋषिकेश : IDPL पुलिस चौकी परिसर में खड़े सीज वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X