हिलवाणी को सहयोग करने के लिए क्लिक करें👇

गुलदार और कुत्ता आठ घंटे तक बाथरूम में एक साथ रहे कैद, फिर जो हुआ सब देख रह गए हैरान…

उत्तराखंड के टिहरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां भिलंगना क्षेत्र के थापला गांव में शिकार की तलाश में आया गुलदार चर्चा का विषय बन गया है। क्योंकि कुत्ते के शिकार में एक गुलदार और एक कुत्ता आठ घंटे तक बाथरूम में एक साथ कैद रहे। लेकिन गुलदार ने बाथरूम के अंदर एक बार भी कुत्ते पर हमला नहीं किया। आइए जानते हैं पूरा मामला..

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पौखल वन परिक्षेत्र के थपला गांव में रात करीब 1 बजे विकास बिष्ट के घर शिकार की तलाश में गुलदार आ गया। जैसे ही गुलदार घर के बाहर कुत्ते पर झपटा, कुत्ता बाथरूम में घुस गया। बाथरूम में कुत्ते और गुलदार को देखकर विकास ने हिम्मत जुटाई और बाथरूम का दरवाजा बंद कर बाहर से कुंडी लगा ली। कई घंटे तक परिजन बाथरूम को देखते रहे। कुत्ता जोर-जोर से भौंकता रहा। उन्होंने सुबह छह बजे वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने सुबह साढ़े नौ बजे के करीब बाथरूम के दरवाजे पर पिंजरा लगाकर काफी मशक्कत के बाद गुलदार को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जिसके बाद कुत्ता भी बाथरूम से सकुशल बाहर निकल आया। पिंजरे में कैद नर तेंदुआ करीब 8-9 साल का है। पीपलडली पशु चिकित्सालय में गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद हरिद्वार चिड़ियापुर भेज दिया है।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X