सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशाला का हो रहा आयोजन..
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में सतत विकास लक्ष्य 2030 के सम्बंध में पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल विकासखंड की न्याय पंचायत चुरानी में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन हो गया है। जिसमें पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम स्तरीय रेखीय विभाग के कर्मियों को सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। न्याय पंचायत चुरानी में दो बैच बनाए गए थे जिसमें प्रथम बैच का प्रशिक्षण विकासखंड सभागार में और द्वितीय बैच का प्रशिक्षण राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सिद्धखाल में आयोजित हुई।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में न्याय पंचायत चुरानी के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, वार्ड सदस्य, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बढ़ चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज की गई। प्रशिक्षण कार्यशाला में सतत विकास लक्ष्यों की नाइन थीम सहित 17 गोलों पर चर्चा परिचर्चा की गई। वहीं ग्राम पंचायत विकास योजनाओं, क्षेत्र पंचायत विकास योजना और जिला पंचायत विकास योजनाओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रदीप गुसाईं, पशुपालन से आरएस कोटनाला, सीएचओ आयुष बेलवाल, बीएमएम विक्रम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
वहीं प्रशिक्षण देने पहुंचे मुख्य प्रशिक्षक सुदर्शन कैंतुरा, जयदीप मेहरा, सुमित परोहित और हरिओम ध्यानी ने सतत विकास लक्ष्य की 9 थीम और 17 गोलों पर प्रकाश डाला तो वहीं ग्राम पंचायत विकास योजनाओं, क्षेत्र पंचायत विकास योजना और जिला पंचायत विकास योजनाओं पर प्रतिनिधियों और कार्मिकों से चर्चा की। वहीं 2 जनवरी से 4 जनवरी 2024 तक विकासखंड रिखणीखाल की न्याय पंचायत किलबों में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्याय पंचायत किलबों में भी दो बैच बनाये गए हैं।