उत्तराखंड: सरकार का आदेश न मानने वाले अटैच कर्मियों पर होगा सख्त एक्शन, अफसरों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी..

0
Now action will be taken against the government employee

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है। सरकार का आदेश नहीं मानने वाले कर्मचारियों पर सख्त एक्शन होगा। इसके लिए सरकार ने प्लान भी बनाया है। चेतावनी भी दी गई है कि सरकार के आदेशों का तुरंत ही पालन हो अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। शिक्षा विभाग में अटैचमेंट निरस्त करने के आदेश को लागू करने में ढिलाई करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। बेसिक शिक्षा निदेशालय ने डीजी शिक्षा बंशीधर तिवारी के निर्देश पर अफसरों से कार्यमुक्त हुए कार्मिकों की रिपोर्ट तलब कर ली है।

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर 10 मार्च को शिक्षा विभाग के दूसरे दफ्तर में अटैच सभी शिक्षक-कार्मिकों को मूल स्कूल भेजने के आदेश दिए गए। ये शिक्षक-कार्मिक वर्षों से सुगम में जमे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दस दिन बाद भी कुछ जिलों में कर्मचारियों को रिलीव नहीं किया गया है। यह शिकायत मिलने पर डीजी शिक्षा ने रिपोर्ट मांगी है। डीजी ने बताया कि आदेश के बावजूद यदि किसी स्तर पर कार्मिकों को रिलीव नहीं किया गया तो उसे अनुशासनहीनता माना जाएगा। दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X