एसटीएफ ने गाड़ी से बरामद की लाखों की स्मैक, गाड़ी में लिखा था उत्तराखंड सरकार..

0

हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु एसटीएफ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 31 जनवरी को 95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की धड़पकड़/गिरफ्तारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मातबर सिंह कंडारी से खास बातचीत..

इसी क्रम में हरिद्वार जिले में नियुक्त टीम द्वारा थाना श्यामपुर हरिद्वार क्षेत्र मे चंडीघाट पुलिस चौकी बैरियर पर चैकिग करते हुए अभियुक्त जान आलम पुत्र शमीम निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 27 वर्ष, ​हारून पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला किला कस्बा व थाना मंगलौर उम्र 26 वर्ष जनपद हरिद्वार, अमजद पुत्र शमशेर निवासी कस्बा व थाना कलियर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष को 95 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कार नंबर यूए07एएल 1680 जिस पर उत्तराखंड सरकार लिखा था के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Like, Share & Subscribe..


Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X