UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, भर्ती घोटाले की है अहम कड़ी..

0
STF arrested a businessman in UKSSSC paper leak case. Hillvani News

STF arrested a businessman in UKSSSC paper leak case. Hillvani News

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 21वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने रामनगर से एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कारोबारी उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के नकल माफिया के गठजोड़ की अहम कड़ी है। पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्तों से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर एसटीएफ ने रामनगर के चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर उम्र करीब 63 वर्ष से एसटीएफ की इंटेरोगेशन टीम द्वारा लंबी पूछताछ की गई। उसके बाद आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि अभियुक्त चंदन सिंह मनराल द्वारा कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लाकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे और फिर वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा गया था। एसटीएफ की एक टीम उत्तर प्रदेश के अन्य संपर्क सूत्रों की तलाश में लगी हुई है।

यह भी पढ़ेंः ‘हिन्दी के कालिदास’ चन्द्र कुंवर बर्तवाल का 103वां जन्मदिवस भव्य रूप से मनाया गया..

एसटीएफ टीम संदिग्ध चयनित परीक्षार्थियों से पूछताछ कर बयान अंकित कर रही है जिसके क्रम में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा बयान दिया था कि उनको रामनगर निवासी चंदन मनराल द्वारा परीक्षा से एक दिन पहले धामपुर ले जाकर एक घर पर प्रश्न पत्र याद करवाया गया था। उक्त बिंदु पर विवेचना की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि चंदन सिंह मनराल निवासी रामनगर पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों के सम्पर्क में है,और कई को प्रश्नपत्र उपलब्ध करवा चुका है। एसटीएफ टीम द्वारा उक्त चंदन मनराल को पूछताछ हेतु एसटीएफ कार्यालय लाया गया जहां पर विस्तृत पूछताछ की गई एवं पूछताछ करने के बाद पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त चंदन मनराल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त चंदन मनराल से एसटीएफ कार्यालय में विस्तृत पूछताछ की गई जिसने पूछताछ में बताया कि वह अन्य अभियुक्तों से पिछले कुछ सालों से संपर्क में है और वर्ष 2021 में आयोजित भर्ती परीक्षा में अपने क्षेत्र के कई लोगों को लाखों रुपए लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया हैय़

यह भी पढ़ेंः बारिश में भरभराकर गिरा मकान, बुजूर्ग महिला सहित कई मवेशी दबे। मौके पर क्षेत्र के विधायक, रेस्कयू जारी..

अभियुक्त से की गई पूछताछ में अभियक्त द्वारा अर्जित करोड़ों की संपत्ति की जानकारी प्राप्त हुई है.. अर्जित संपत्ति जिसमें…
1- करीब 15 एकड़ जमीन पीरुमदार में।
2- करीब 10 बीघा खेती की भूमि रामनगर में।
3- मनराल स्टोन क्रेशर के नाम से एक स्टोन क्रेशर पीरुमदार में जिसमें करीब सात बड़े ट्रक एवं तीन पोकलैंड।
4- मनराल ट्रैवल्स एजेंसी जिसमें करीब 13 बस जिनमें से 10 बस स्कूलों में एवं तीन बस पहाड़ में चलती है।
5- बाल महिला कल्याण समिति नाम से एनजीओ।
6- रामनगर नैनीताल में 3 मंजिला मकान व ऑफिस एवं आधा बीघा मुख्य सड़क पर कमर्शियल प्लाट।
7- आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर! प्रदेशभर में 4 मौतें, 12 घायल और 13 लापता, जानें प्रदेश का हाल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X