डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश..

0
Brij Bhushan Gairola visited the rain affected areas. Hillvani News

Brij Bhushan Gairola visited the rain affected areas. Hillvani News

डोईवाला। संजय राठौरः देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण नदियों में उफान आने के कारण विदालना नदी का पानी जंगल से होता हुआ गांव की और आ गया। विदालना का उफान इतना तेज था की एयरपोर्ट से लगती 55 नंबर वन चौकी को चारों तरफ से पानी ही पानी हो गया। तेज बहाव के साथ पानी एयरपोर्ट मार्ग के बगल और ऊपर से बह रहा था। जिससे एयरपोर्ट से काफी पानी एसडीआरएफ के मुख्यालय परिसर के अंदर भी घुस गया। वहीं अपर जॉलीग्रांट और कोठारी मौहल्ला के वार्ड 7 के घरों में भी पानी घुस गया। सूचना पाकर सभासद राजेश भट्ट ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभासद राजेश भट्ट द्वारा विधायक बृजभूषण गैरोला को क्षेत्र की स्थिति के बारे में अवगत कराया। सूचना मिलते ही डोईवाला विधानसभा विधायक बृजभूषण गैरोला ने मौके पर पहुंचे और तत्काल अधिकारियों को फोन कर मौके पर पहुंचने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने एक कारोबारी को किया गिरफ्तार, भर्ती घोटाले की है अहम कड़ी..

जिसके बाद डोईवाला उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंची और अधिकारियों को तुरंत गांव की और जाने वाले पानी को जंगल की और डाइवर्ट करने के आदेश दिए। जिसके बाद एसडीआरएफ एवं लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर गांव में जाने वाले पानी को जंगल की और डाइवर्ट किया गया। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। आज दोपहर तक एसडीआरएफ की टीम एयरपोर्ट मार्ग को बचाने को विदालना का पानी डाइवर्ट करने में जुटी रही। मौके पर भाजपा नेता दिनेश सजवाण, वीर सिंह रावत, अर्जुन रावत सभासद प्रतिनिधि राकेश डोभाल, हरि सिंह रावत, जयपाल सिंह राठोर, अरुण राठोर, ललित बहुगुणा, राजवीर रावत, राजेश चौहान आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बारिश का कहर! प्रदेशभर में 4 मौतें, 12 घायल और 13 लापता, जानें प्रदेश का हाल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X