HIV / AIDS के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का होटल पैसेफिक आयोजन किया गया..

0
State level quiz competition organized Hotel Pacific

State level quiz competition organized Hotel in Pacific : दिनांक 24 नवम्बर 2023 को उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंतरण समिति एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में एच् आई वी / एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन होटल पैसेफिक देहरादून में किया गया, उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता मे उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों के विद्यालयों में से छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया, उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि कर्नल अलोक गुप्ता (एस०एच०ओ०) थे ।

ये भी पढिए : उत्तराखंडः पंख लगने से पहले ही फेल हुई यह योजना। बीते साल ही किया गया था शुरू, अब हुई बंद..

रीजनल स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा | State level quiz competition organized Hotel in Pacific

उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में एच्० आई० वी०/एड्स, एस०टी०आई०, टी०बी० एवं अन्य स्वास्थ्य विषय पर आधारित प्रश्नोत्तर छात्र छात्राओं से पूछे गए। उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार से कु० शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार द्वारा प्राप्त किया गया एवं द्वितीय स्थान अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज अल्मोड़ा से कु० दीपिका बिष्ट, कु० दिव्यांशी पाठक एवं तृतीय स्थान राजकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पलसो चम्पावत से आयुष शर्मा एवं श्री नवल जोशी द्वारा प्राप्त किया गया।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया । उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रथम विजेता श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर हरिद्वार के कु० शुभिका अर्पित एवं श्री नवीन कुमार द्वारा जनपद देहरादून में आयोजित होने वाली रीजनल स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त रीजनल स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जायेगा।

उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे | State level quiz competition organized in Hotel Pacific

उक्त राज्य स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता में डॉ अजय कुमार नगरकर अपर परियोजना यूसेक्स भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड से डॉ अशोक कुमार गुसाईं महासचिव, श्री हरीश चन्द्र शर्मा उपसचिव, श्री मोहन सिंह खत्री कोषाध्यक्ष, डॉ नरेश चौधरी सचिव हरिद्वार शाखा, अनिल दत्त प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढिए : उत्तराखंडः सेना ने लागू किए अपने नियम, 22 गांवों की बढ़ी मुश्किलें। पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X