श्रीनगर उपजिला चिकित्सालय बनेगा हाइटेक, ब्लड सेपरेशन यूनिट का होगा निर्माण..

0
Srinagar Upazila Hospital will be made hi-tech

Srinagar Upazila Hospital will be made hi-tech : श्रीनगर। उप जिला अस्पताल श्रीनगर में ब्लड सेपरेशन यूनिट निर्माण को लेकर प्रयास तेजी पर है। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की पहल पर स्थापित होने वाली यूनिट में ब्लड बैंक के साथ ही ब्लड कंपोनेंट अलग करने की सुविधा होगी। इसके अलावा ब्लड कंपोनेंट अलग करने का कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसका फायदा पूरे गढ़वाल मंडल को मिलेगा।

विशेषज्ञ डॉक्टरों की जाएगी तैनाती | Srinagar Upazila Hospital will be made hi-tech

52 बेड के उप जिला अस्पताल में सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रयास तेजी पर है। यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही मरीजों को बेहतर पैथोलॉजी, सर्जरी व अल्ट्रासाउंड, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य सुविधाओं से मरीजों को लाभ मिल रहा है। अस्पताल को और हाइटेक बनाने के लिए यहां ब्लड सेपरेशन यूनिट का निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढिए : विकासखंड जखोली में होगा लस्या महोत्सव 2023 का भव्य आयोजन..

ब्लड कॉम्पोनेन्ट अलग अलग करने की होगी व्यवस्था | Srinagar Upazila Hospital will be made hi-tech

यूनिट में ब्लड बैंक भी स्थापित किया जाएगा जिसमें ब्लड कंपोनेंट (आरबीसी, डब्लूबीसी, प्लेटलेटस) अलग-अलग करने की भी व्यवस्था होगी। यहां तक कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ब्लड कंपोनेंटस अलग-अलग करने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अस्पताल परिसर में बने कर्मचारियों के पुराने भवनों को तोड़कर यूनिट की स्थापना की जाएगी।

कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण | Srinagar Upazila Hospital will be made hi-tech

अब यहां पर ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना का प्रस्ताव है। यूनिट में ब्लड बैंक, ब्लड कंपोनेंट अलग करने की व्यवस्था व कर्मचारियों को ब्लड कंपोनेंट अलग करने का प्रशिक्षण भी दिया जाना प्रस्तावित है। उप जिला अस्पताल श्रीनगर में ब्लड बैंक के साथ ही ब्लड सेपरेशन यूनिट स्थापित की जाएगी। इसके बनने से पूरे गढ़वाल मंडल को लाभ मिलेगा। अस्पताल परिसर में कर्मचारियों के लिए बनाए गए पुराने भवन वाला स्थान का चयन किया गया है। जल्द ही इसके आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये भी पढिए : Government Job: यहां करें अप्लाई, फिर शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया। अगर चाहिए 1 लाख 36 हजार रुपये महीने की सैलरी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X