उत्तराखंड के लाल का सिक्किम में पेट्रोलिंग के दौरान निधन, पहाड़ में शोक की लहर..

0
Son of Uttarakhand. Hillvani News

Son of Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड के बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है, जहां सिक्किम में पेट्रोलिंग के दौरान उत्तराखंड पिथौरागढ़ का लाल शहीद हो गया। वहीं आईटीबीपी जवान (ITBP jawan) के शहीद होने की खबर मिलते ही प्रदेश में शोक की लहर छा गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट खेतीगांव ज्वाल के रहने वाले आईटीबीपी जवान (38) वर्षीय संदीप सिंह भंडारी (Sandeep Singh Bhandari) इन दिनों सिक्किम में भारत चीन सीमा पर तैनात थे। और पेट्रोलिंग के दौरान संदीप (Sandeep) की अचानक से तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई है।

यह भी पढ़ेंः हैवानियतः लड़की पर किए चाकू से 30 से अधिक वार, फिर पत्थर से कुचला सिर। हत्यारा गिरफ्तार..

वहीं आईटीबीपी जवान संदीप (ITBP Jawan Sandeep) के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवार समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई। बता दें कि संदीप सिंह भंडारी 13वीं बटालियन में तैनात थे, और वे इन दिनों सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर तैनात थे। आईटीबीपी अधिकारियों ने शहीद जवान संदीप (Sandeep Singh Bhandari) के निधन की खबर उसके छोटे भाई भरत सिंह भंडारी को दी। भरत ने बताया कि संदीप के दो विवाह थे। भरत ने बताया कि संदीप की पहली पत्नी नीतू भंडारी की मौत के बाद उसने गरिमा देवी से दूसरा विवाह किया। दोनों का एक-एक बेटा आर्यन (10) और रुद्राक्ष भंडारी (4) हैं, जो वर्तमान में देहरादून में रहते हैं। जवान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि गंगटोक यूनिट में आंखरी सलामी के बाद बागडोगरा के लिए संदीप का पार्थिव शरीर निकल चुका है, कल वहां से हैली बरेली फिर पिथौरागढ़ पहुंचेगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः युवाओं के लिए अच्‍छी खबर, खुलेंगे 30 इंक्यूबेशन सेंटर। Startup शुरू कर युवा भरेंगे उड़ान..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X