केदारनाथ धाम में हुई पहली बर्फबारी, पहाड़ो में ठंड़ की दस्तक | snowfall in Kedarnath
Snowfall in Kedarnath : उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। नवरात्र के पहले दिन केदारनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. रविवार को बाबा केदार के धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. बर्फबारी के बीच श्रद्धालु यहां बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बर्फबारी के साथ ही ठंड़क ने दस्तक दे दी है.आज नवरात्र के पहले दिन केदारनाथ धाम में बर्फ के फाहे पड़े हैं. केदारनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा है. भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जो पहुंच रहा है उसे अब बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. आज यानी की 15 अक्टूबर को इस सीजन की पहली बर्फबारी केदारनाथ में हुई है. जिसके चलते धाम में ठंड बढ़ने लगी है.
ये भी पढिए :- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, रिपोर्ट तैयार कर मंत्रालय को भेजने के दिए आदेश..
आपको बता दे कि यहां मौसम पिछले कई दिनों से खराब हो रहा था और आज से बर्फबारी भी शुरू हो गई है. इसी के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया हैं. विभाग के मुताबिक प्रदेश में 15 से 17 अक्टूबर तक हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
ये भी पढिए :- मुख्यमंत्री धामी ने किया हेक्सावेयर टेक्नोलॉजी के स्थानीय कार्यालय का शुभारंभ, उन्होंने कहा..